Saturday, October 30, 2021

ऐसा लगता है कि विराट कोहली रेकॉर्ड बनाते हैं और बाबर आजम तोड़ने आते हैं: आकाश चोपड़ा October 30, 2021 at 12:46AM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की तारीफ की है। बाबर ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में विराट कोहली का एक और रेकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर टी-20 इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए। शुक्रवार को दुबई में हुए मैच में बाबर ने हाफ सेंचुरी लगाई और इसी दौरान कोहली का यह रेकॉर्ड तोड़ दिया। आजम ने इस उपलब्धि को 26 पारियों में हासिल कर लिया वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इसके लिए कुल 30 पारियां खेली थीं। इस साल की शुरुआत में बाबर ने सबस तेजी से 2000 टी-20 इंटरनेशनल सरन पूरे किए थे। बाबर ने 52 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था वहीं कोहली ने यहां पहुंचने के लिए 56 पारियां खेली थीं। आजम की तारीफ करते हुए चोपड़ा ने कहा कि पाकिस्तानी कप्तान ने शायद विराट कोहली के रेकॉर्ड तोड़ने की आदत बना ली है। अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा, 'अपनी पारी के दौरान बाबर आजम टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए। इससे पहले यह रेकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। ऐसा लगता है कि आजम कोहली का पीछा कर रहे हैं। कोहली जो भी रेकॉर्ड बनाते हैं बाबर आजम पीछे से आते हैं और उससे आगे निकल जाते हैं। वह शानदार खिलाड़ी हैं और शुक्रवार के मैच में भी विकेट पर टिके रहे।' आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 12 के इस मुकाबले में 47 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। उन्हें राशिद खान ने बोल्ड कर दिया। चोपड़ा ने कहा कि पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी पारी को सही तरीके से संवारा। उन्होंने कहा कि जब टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी तो आजम ने ऐसा किया। चोपड़ा ने कहा, 'बाबर आजम के साथ अच्छी बात यह है कि वह दूसरे छोर पर तेजी से रन बनाते रहते हैं। मोहम्मद रिजवान जल्दी आउट हो गए लेकिन फखर जमाम आए और आते ही शॉट खेलने लगे। फखर ने जब लय खोई तो बाबर ने रफ्तार पकड़ ली।' आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तान थोड़ा राह से भटका। हालांकि आसिफ अली ने 7 गेंद पर 25 रन बनाकर टीम को एक ओवर बाकी रहते जीत दिला दी। आसिफ ने चार छक्के लगाए।

No comments:

Post a Comment