Saturday, October 30, 2021

SA vs SL : दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका , यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर October 30, 2021 at 12:03AM

शारजाह दक्षिण अफ्रीका ने सुपर 12 चरण ग्रुप 1 के तहत शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ग्रुप ऑफ डेथ यानी ग्रुप-1 में जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 2-2 मैच जीतकर मजबूत स्थिति में हैं वहीं साउथ अफ्रीका और श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बने रहने के लिए जूझ रहे हैं। नोर्त्जे ने श्रीलंका को दिया पहला झटका, परेरा को 7 रन पर किया बोल्ड श्रीलंका को पहला झटका एनरिच नोर्त्जे ने पारी के चौथे ओवर में दिया। चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर नोर्त्जे ने कुसल परेरा को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को शुरुआती सफलता दिलाई। परेरा 10 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका का स्कोर 20/1 श्रीलंका (Playing XI): पाथुम निसांका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरिथ असालंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, महीष तीक्षणा। साउथ अफ्रीका (Playing XI): तेंबा बाउमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हैंड्रिक्स, रासी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी, केशव महाराज। अफ्रीकी टीम 14 मार्च 2018 को अंतिम बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल मैच हारी थी। इसके बाद उसने श्रीलंका के खिलाफ अपने सभी 6 टी20 इंटरनैशनल मैच जीते हैं जिसमें टाई रहे एक मैच के सुपर ओवर में मिली जीत भी शामिल है। आज होने वाले मैच में नजरें विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक पर भी होंगी जिन्होंने नस्लवाद के खिलाफ मुहिम में एक घुटने के बल बैठने के सांकेतिक समर्थन से इनकार करते हुए मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच नहीं खेला था। श्रीलंका को नई शुरुआत की जरूरत श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली सात विकेट की करारी हार को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। उसके लिए चरिथ असालंका की अच्छी फॉर्म सकारात्मक पहलू है। असालंका ने बांग्लादेश के खिलाफ नॉट आउट 80 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 रन बनाए थे। श्रीलंका के फास्ट बोलर्स चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा स्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चले लेकिन वे दमदार वापसी करने में सक्षम हैं। मैच में ओस की भूमिका भी अहम होगी। आमना-सामना मैच 16 साउथ अफ्रीका जीता 10 श्रीलंका जीता 5 टाई 1* संभावित प्लेइंग XI साउथ अफ्रीका तेंबा बाउमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हैंड्रिक्स, रासी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी, केशव महाराज। श्रीलंका पाथुम निसांका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरिथ असालंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, महीष तीक्षणा। पिच और मौसम शारजाह की पिच को स्पोर्टिंग कहा जाता है जिस पर बोलर्स और बैटर्स, दोनों को ही मदद मिलती है। यहां बाद में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है। शुक्रवार के पहले यहां खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के 5 मैचों में से 4 मैचों को बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीता है। तापमान 35 डिग्री के आसपास रह सकता है।

No comments:

Post a Comment