Saturday, October 30, 2021

टॉस, प्लेइंग-11 और हार्दिक पंड्या... हाई प्रेशर गेम से पहले विराट कोहली का माइंड गेम October 30, 2021 at 01:07AM

दुबईटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को ICC T20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण सुपर 12 मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर अपडेट दिया। दुबई में होने वाले मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। कोहली ने कहा कि हार्दिक पंड्या का कंधा बिल्कुल ठीक है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की कि अगर ऑलराउंडर को अंतिम एकादश में बरकरार रखा जाता है तो वह ब्लैककैप के खिलाफ गेंदबाजी करेंगे या नहीं। साथ ही उन्होंने प्लेइंग इलेवन और टॉस पर भी बात की। उन्होंने माना कि टॉस मैच में अहम होगा। उन्होंने कहा कि टॉस काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन वह हमारे हाथ में नहीं, हमें लेकिन हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में देखा जा रहा है कि अधिकतर मैच वही टीमें जीत रही हैं, जिनके पक्ष में टॉस रहता है। पंड्या ने पिछले रविवार को भारत के शुरुआती मैच में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अपना दाहिना कंधा चोटिल कर लिया था। उन्होंने दूसरे हाफ में फील्डिंग नहीं की और उन्हें स्कैन के लिए भी भेजा गया। पंड्या ने भारत की पाकिस्तान से 10 विकेट की हार में 8 गेंदों में 11 रन बनाए। पंड्या को पहले गेम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर तरजीह दी गई थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा होगा या नहीं, कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट नहीं किया। लेकिन कोहली ने कहा कि टीम प्रबंधन की योजना में शार्दुल ठाकुर हैं। उन्होंने, 'शार्दुल निश्चित रूप से एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार हमारी योजनाओं में हैं, अपने लिए एक मामला बना रहा है। वह निश्चित रूप से बहुत वैल्यू रखते हैं। वह हर मोर्चे पर फिट बैठते हैं। शार्दुल ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें काफी संभावनाएं हैं और वह टीम के लिए काफी अहमियत रखेंगे।' पंड्या अपनी पीठ की समस्याओं के कारण भारतीय टीम में केवल एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं, जिसने उन्हें इस साल जुलाई से गेंदबाजी करने से रोका है। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में नेट्स में कुछ ओवर फेंके थे लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह अगले मैच में अपना हाथ घुमा पाएंगे या नहीं। पंड्या की इस समय गेंदबाजी करने में असमर्थता ने शार्दुल के शामिल होने की मांग को जोर से बढ़ा दिया, क्योंकि वह टी 20 विश्व कप से पहले यूएई में आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार फॉर्म में थे। शार्दुल ने सीएसके के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में 21 विकेट चटकाए और गेंद के साथ इस सीजन में चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहा। संभावित प्लेइंग-11 विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या/ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

No comments:

Post a Comment