Saturday, October 30, 2021

VIDEO: कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.. आलोचकों पर खूब भड़के कैप्टन कोहली October 30, 2021 at 05:32AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले हुंकार भरते हुए कहा है कि हमारी टीम कमबैक करना अच्छी तरह जानती है। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20 World Cup 2021) की टीमें रविवार (31 अक्टूबर) को दुबई में आमने सामने होंगी। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत कर लेगी वहीं हारने वाली टीम के लिए अंतिम-4 में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ' मेरे हिसाब से अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो आप हर मैच जीतने पर फोकस रखते हो। आप ये नहीं कह सकते कि आपको किसके खिलाफ जीतना है और किसके खिलाफ आप हल्का खेल सकते हैं। ऐसा हमलोग कभी खेलते नहीं है और ना ही आगे खेलेंगे। टूर्नामेंट को जीतने के लिए उस दिन का प्रदर्शन मायने रखता है कि आप किस तरह का गेम खेलते हैं। भारत को पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की इस करारी हार के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना हुई। सोशल मीडिया पर लोगों ने टीम को खूब खरी खोटी सुनाई। ये पहला मौका था जब वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से हार मिली। कोहली ने कहा, ' लोग बाहर क्या बोलते हैं, हमें उससे कोई मतलब नहीं है। मैं जानता हूं कि बहुत सपॉर्टिव फैंस हैं हमारे। और मैं उन लोगों को क्रेडिट देना चाहूंगा जो हमारी परिस्थिति को समझते हैं। क्योंकि हम लोगों को क्रिकेट खेलनी है। और जिन लोगों में धैर्य नहीं होता वो लोग हमेशा जल्दी घबराते हैं। उन लोगों को लगता है कि सबकुछ खत्म हो गया। हम लोग ऐसा नहीं सोचते। हम लोग बाहर के लोगों की तरह सोचने लगे तो हम लोग दुनिया की बेस्ट टीम नहीं रहेंगे।' भारतीय टीम टी20 विश्व कप में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरी है। टीम ने वॉर्मअप मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया वॉर्मअप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया था। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब टीम इंडिया को पहले ही मैच में हार झेलनी पड़ी हो। इससे पहले भी टीम ने मजबूती से कमबैक किया है। बकौल कोहली, ' चाहे हम हारें या जीतें हमने बतौर टीम बार बार कमबैक किया है। हमें किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है। ना ही व्यक्तिगत और ना ही टीम के तौर पर। बाहर लोगों को क्या बोलना है देश में क्या माहौल चल रहा है हमारी टीम को लेकर, हमारे लिए कुछ भी मायने नहीं रखता। मैं बहुत बार पहले भी बोल चुका हूं और आगे भी बोलूंगा कि लोग कुछ भी बोलें हमें फर्क नहीं पड़ता। हमें पता है कि हमें इस टूर्नामेंट में क्या करना है।' आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के आंकड़े बेहद डराने वाले हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत ने अभी तक न्यूजीलैंड से कोई भी मैच नहीं जीता है। दोनों टीमें तीसरी बार टी20 विश्व कप के इतिहास में आमने सामने होंगी।

No comments:

Post a Comment