Sunday, September 26, 2021

आखिरी ओवर में चाहिए थे चार रन, जैसे-तैसे जीत पाई CSK, देखें एक-एक बॉल का रोमांच September 26, 2021 at 05:59AM

अबुधाबी सांस थाम देने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को मात दी। मैच का फैसला आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर हुआ। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 171 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई ने आठ विकेट पर 172 रन बनाकर जीत दर्ज की। यह छठा मौका था, जब स्कोर का बचाव करते हुए कोलकाता आखिरी बॉल पर आईपीएल मैच हारा हो। आखिरी दो ओवर में आरसीबी को जीतने के लिए 26 रन की दरकार थी। केकेआर के कप्तान मोर्गन के पास सिर्फ दो ही विकल्प थे। या तो वह स्पिनर सुनील नरेन के साथ जाते या फिर पेसर प्रसिद्ध कृष्णा को गेंद थमाते। आंद्रे रसेल मांसपेशियों में खिंचाव के चलते फिल्ड से बाहर थे। ऐसे में 19वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा को दिया गया, जहां उन्होंने दो छक्के, दो चौके से 22 रन लुटा दिए। बैट्समैन- सैम करन, रविंद्र जडेजापहली गेंद: रविंद्र जडेजा, एक्स्ट्रा कवर पर खेलकर एक रन लिया। दूसरी गेंद: सैम करन, एक्स्ट्रा कवर पर खेलकर एक रन लिया। तीसरी गेंद: रविंद्र जडेजा, बैकवर्ड स्क्वेयर पर गगनचुंबी छक्का लगाया। चौथी गेंद: रविंद्र जडेजा, CSK के डगआउट के ऊपर से छक्का जड़ा। 5वीं गेंद: रविंद्र जडेजा, लो फुलटॉस गेंद, करारा शॉट, गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री पार। 4 रन। छठी गेंद: रविंद्र जडेजा, एक और फुलटॉस गेंद, फिर करारा शॉट और गेंद फील्डर के ऊपर से बैकवर्ड पॉइंट्स सीमा रेखा पार। 4 रन। कहां एक वक्त मैच में केकेआर फेवरेट थी, जो अब आखिरी ओवर में चार रन बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी। अंतिम छह गेंद की जिम्मेदारी अब सुनील नरेन के पास थी।
  • पहली गेंद: सैम करन, आउट।
  • दूसरी गेंद: शार्दुल, कोई रन नहीं।
  • तीसरी गेंद: शार्दुल, तीन रन।
  • चौथी गेंद: जडेजा, कोई रन नहीं।
  • पांचवीं गेंद: जडेजा, आउट।
अब आरसीबी को एक गेंद में जीत के लिए रन रन चाहिए। दीपक चाहर के हाथ में बैट, सर्कल के अंदर ऑफ और लेग साइड में 3 फील्डर
  • छठी गेंद: दीपक चाहर, एक रन
इस तरह बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग तय कर ली है।

No comments:

Post a Comment