Sunday, September 26, 2021

मिताली एंड कंपनी ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, चेज करते हुए भारत ने दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत September 26, 2021 at 12:04AM

नई दिल्ली ने बल्ले और गेंद से शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के वनडे क्रिकेट में रेकॉर्ड 26 मैचों से चले आ रहे विजय रथ को रविवार को रोक दिया। कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) की अगुआई वाली महिला टीम ने मैक्के में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Women vs India Women) की ओर से रखे गए 265 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया और मेजबान टीम को 2 विकेट से हरा दिया। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया को सीरीज में 1-2 से हार मिली। वनडे में भारत की यह अब तक की चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम की यादगार जीत में एक नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों ने अहम रोल अदा किया। दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने चौका जड़ टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल यादगार रहा। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष टीम ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैच में गाबा को हराकर उसके घमंड को चकनाचूर किया था जिस मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 32 साल से अजेय थी। अब भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के वनडे में उसके विजय अभियान को रोका है। अलीसा हीली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2018 में भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया कर अपने इस अभियान की शुरुआत की थी। भारत ने 3 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की ऑस्ट्रेलिया के 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यस्तिका ने 69 गेंद में 64 जबकि शेफाली ने 91 गेंद में 56 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी भी की जिससे भारत ने तीन गेंद शेष रहते 8 विकेट पर 266 रन बनाकर जीत दर्ज की। यस्तिका ने अपनी पारी में नौ चौके जड़े जबकि शेफाली (Shafali Verma) ने सात बार गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। अंत में दीप्ति शर्मा ने 30 गेंद में 31 और स्नेह राणा ने 27 गेंद में 30 रन की पारी खेलने के अलावा 7वें विकेट के लिए 33 रन जोड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया ने 264 का स्कोर बनाया था ऑस्ट्रेलिया मुश्किल हालात से उबरते हुए एशलेग गार्डनर (67) और पिछले मैच में शतक जड़ने वाली बेथ मूनी (52) के बीच 98 रन की साझेदारी की बदौलत नौ विकेट पर 264 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर झूलन और पूजा वस्त्राकार ने तीन तीन विकेट चटकाए। झूलन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

No comments:

Post a Comment