Sunday, September 26, 2021

वीडियो: DRS ने दिया जीवनदान, फिर यूं विकेट 'दान' कर गए शुभमन गिल, पछता रहे होंगे September 26, 2021 at 01:38AM

अबू धाबीचेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच शेख जाएद स्टेडियम में में खेले जा रहे मुकाबले में दीपक चाहर ने एक बार फिर पहले ही ओवर में अपनी टीम को सफलता दिलाई। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी केकेआर को यह पहला झटका ओपनर शुभमन गिल के रूप में लगा। वह भी तब जब वह रन आउट होने से ठीक पहले LBW करार दिए गए थे, लेकिन DRS ने उन्हें आउट होने से बचा लिया था। ऐसे DRS ने दिया था जीवनदानपहले ओवर की 5वीं गेंद थी। दीपक चाहर की गेंद शुभमन गिल के पैड पर लगी। दीपक चाहर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की जोरदार अपील पर फील्ड अंपायर ने उंगली उठा दी। यहां शुभमन गिल ने DRS लिया और बाल-बाल बच गए। गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा, लेकिन यह क्या अगली ही गेंद पर वह रन आउट हो गए। यूं शर्मनाक अंदाज में हुआ आउटदरअसल, ओवर की आखिरी गेंद पर को वह मिड विकेट की दिशा में हल्के हाथ से खेलकर रन चुराना चाहते थे। उनके और वेंकटेश के बीच 'हां-ना, हां-ना..' हुई और तभी तेज तर्रार अंबाती रायुडू का डायरेक्ट थ्रो स्टंप्स पर जा लगा। इस तरह शर्मनाक तरीके से शुभमन गिल 5 गेंदों में दो चौके की मदद से 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गिल और वेंकटेश इस दान किए हुए विकेट से काफी निराश दिख रहे थे, लेकिन वे अब कर भी क्या सकते थे। इस पूरे मामले को देखकर केकेआर के फैंस ने जरूर कहा होगा- भला ऐसे भी कोई आउट होता है क्या...। केकेआर ने टॉस जीत चुनी थी बैटिंग इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 38वें मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केकेआर के कप्तान मोर्गन ने कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि खेल के दूसरे हिस्से में पिच धीमी हो सकती है। केकेआर ने टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है। चेन्नई में सैम करन की वापसी हुई है जबकि ड्वेन ब्रावो को आराम दिया गया है। केकेआर की टीम नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ अंक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर है जबकि सीएके की टीम नौ मैचों में सात जीत और दो हार के सात अंक तालिका में दूसरे स्थान काबिज है। दोनो टीमें इस प्रकार है... कोलकाता नाइटराइडर्स : शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती। चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

No comments:

Post a Comment