Sunday, September 26, 2021

RCB vs MI LIVE: रोहित-विराट आमने-सामने, बैंगलोर पहले करेगी बैटिंग September 26, 2021 at 03:24AM

दुबईमुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीमें आज आईपीएल मुकाबले में एक दूसरे का सामना कर रही हैं। देखा जाए तो रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी की परीक्षा इस मैच में है। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान कोहली और आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद राष्ट्रीय टीम की बागडोर संभालने के प्रबल दावेदार रोहित की टीमों को पिछले मैचों में करारी शिकस्त मिली है। मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी है। पॉइंट्स टेबल में स्थितिआरसीबी अभी भी नौ मैचों में 10 अंकों के साथ टॉप-4 में है, जबकि मुंबई की टीम लगातार दो हार के बाद नौ मैचों में आठ अंकों के साथ नीचे खिसक गई है। दोनों टीमों की एक ही कमजोरीदोनों टीमों के टॉप ऑर्डर के भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। यह समस्या खासकर मुंबई इंडियंस के साथ ज्यादा है। मुंबई के उनके समकक्ष रोहित भी कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में अपने रंग में नहीं दिखे। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और ईशान का लय में नहीं होना ज्यादा चिंता की बात है। टी20 वर्ल्ड कप में कोहली, रोहित, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार में शामिल होंगे लेकिन पिछले मैच में चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ कोहली की एक पारी को छोड़कर लीग के दूसरे चरण में सभी का प्रदर्शन लचर रहा है। उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल को भी अपने नाम के साथ न्याय करना है। आमने सामने
  • कुल मैच : 28
  • मुंबई जीती: 17
  • बैंगलोर जीता:11
पिच व मौसम पिच बैटर और बोलर दोनों के अनुकूल दिखी है अभी तक और इस मुकाबले में भी दोनों के पास बराबर मौके होंगे। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी। दिन का तापमान 38 डिग्री तक जाने की संभावना है। नंबर गेम...
  • 774 रन बनाए हैं एबी डिविलियर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जो कि आरसीबी की ओर से सर्वाधिक हैं। एमआई के खिलाफ युजवेंद्र चहल (19 विकेट) सबसे सफल बोलर रहे हैं
  • 716 रन बनाए हैं रोहित शर्मा ने आरसीबी के खिलाफ जो कि मुंबई इंडियंस की ओर से सर्वाधिक हैं। बोलिंग में जसप्रीत बुमराह (21 विकेट) ने सबसे ज्यादा सफलताएं हासिल की हैं
एक्स फैक्ट बैंगलोर: एबी डिविलियर्स दूसरे चरण में अभी तक कुछ खास नहीं कर सके हैं, लेकिन जरूरत के वक्त हमेशा उनका बल्ला चला है और आज टीम को उनकी बेहद जरूरत है। मुंबई के खिलाफ 147.70 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बनाए हैं मुंबई: जसप्रीत बुमराह अब अपने रंग में लौट आए हैं। वह लगातार विकेट निकाल रहे हैं। बुमराह आरसीबी के कप्तान विराट की खूबियों के साथ खामियों को भी जानते होंगे और इसका वह इस मुकाबले में फायदा उठा सकते हैं

No comments:

Post a Comment