Sunday, September 26, 2021

इस ऐथलीट ने जीती बर्लिन मैराथन, कोविड काल के बाद पहली बार हुआ ऐसा September 26, 2021 at 02:58AM

बर्लिनइथियोपिया के गाये एडोला ने जर्मनी की राजधानी में रविवार को पुरुषों की बर्लिन मैराथन जीती, जबकि उनके हमवतन दो बार के पूर्व विजेता केनेनिसा बेकेले तीसरे स्थान पर रहे। एडोला ने दो घंटे, पांच मिनट, 45 सेकंड के आधिकारिक समय में जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर केन्या के बेथवेल येगॉन रहे, जो सिर्फ 29 सेकंड पीछे रहे। बर्लिन में 2016 और 2019 के विजेता बेकेले दो साल पहले बनाए गए अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रेकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन एडोला से एक मिनट, दो सेकंड पीछे रहकर तीसरे स्थान पर रहे। एडोला ने दौड़ जीतने के बाद कहा, 'दौड़ वास्तव में यह रेस तेजी से शुरू हुई। दूसरे ऐथलीट उस गति को बनाए नहीं रख सके, लेकिन मैंने अपनी गति बनाए रखी। बर्लिन में आयोजित इस 42.195 किलोमीटर (26.2 मील) से अधिक की दौड़ के साथ ही मैराथन की वापसी हुई है। महामारी कोविड-19 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मैराथन में लगभग 25,000 हजार ऐथलीटों ने हिस्सा लिया है।

No comments:

Post a Comment