Sunday, September 26, 2021

लगा था बल्ले का बहुत बड़ा किनारा फिर भी वेंकटेश अय्यर ने लिया डीआरएस, रिव्यू बर्बाद September 26, 2021 at 01:19AM

अबू धाबी कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के यूएई चरण में काफी प्रभावी प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी लगाई और उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 41 रन बनाए। कुल मिलाकर अपने शॉट और एलिगेंस से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने कुछ बढ़िया शॉट खेले। हालांकि वह 15 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाने के बाद आउट हो गए। उन्हें शार्दुल ठाकुर की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने कैच किया। अंपायर ने उन्हें आउट किया लेकिन अय्यर ने डीआरएस लेने का फैसला किया। डीआरएस यानी डिसिजन रिव्यू सिस्टम एक ऐसा तरीका है जिससे बल्लेबाज या गेंदबाज मैदानी अंपायर के फैसले को चुनौती दे सकता है। इसमें कई बार मैदानी अंपायर के फैसले सही साबित होते हैं और कभी-कभी वे गलत भी होते हैं। आम तौर पर जब बल्लेबाज विकेटकीपर के हाथों कैच होने के अंपायरी फैसले को चुनौती देता है तो यही माना जाता है कि शायद गेंद ने बल्ले को नहीं छुआ है। क्योंकि ऐसा मानते हैं कि बल्लेबाज को तो पता ही होगा कि गेंद बल्ले से लगी है या नहीं। तो, जब अय्यर ने डीआरएस लिया तो पहली नजर में लगा कि गेंद ने शायद बल्ले का बाहरी किनारा नहीं लिया है। हालांकि लाइव के दौरान आवाज काफी तेज आई थी। तो जब रिव्यू में देखा गया कि गेंद ने बल्ले का बड़ा किनारा लिया है तो देखने वालों को हैरानी हुई कि आखिर बल्लेबाज अय्यर को कैसे पता नहीं चला कि गेंद ने उनके बल्ले को छुआ है। इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान मोर्गन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुभमन गिल के रूप में टीम को पहला झटका लगा जो रन-आउट हुए। कोलकाता की टीम ने अभी तक आक्रामक खेल दिखाया है। टीम के बल्लेबाज लगातर रन गति बनाए रखने का प्रयास करते हैं। उनकी यह रणनीति अभी तक कारगर साबित हुई है। ़ चेन्नई सुपर किंग्स (Playing XI): रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड। कोलकाता नाइट राइडर्स (Playing XI): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

No comments:

Post a Comment