Friday, September 10, 2021

18 साल की लड़की ने किया कमाल, जीते कोई भी यूएस ओपन को मिलेगी नई चैंपियन September 10, 2021 at 02:06AM

न्यूयॉर्कसाल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के महिला सिंगल्स फाइनल में दो युवा खिलाड़ी पहुंची हैं। ऐसे में नया ग्रैंडस्लैम चैंपियन मिलना तय है। ब्रिटेन की 18 वर्षीय एम्मा रादुकानू ने यूनान की 17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 6-1, 6-4 से पराजित कर वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। रादुकानू पहली किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं।

खिताबी मुकाबले में शनिवार को एम्मा का सामना कनाडा की 19 वर्षीय लीलह फर्नांडीज से होगा। लीलह ने चमत्कारिक प्रदर्शन जारी रखते हुए अपने 19वें जन्मदिन के कुछ दिन बाद ही यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। कनाडा की गैरवरीयता प्राप्त फर्नाडीज ने सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को एक रोचक मुकाबले में 7-6 (3), 4-6, 6-4 से हराया।


US Open : 18 साल की लड़की ने किया कमाल, जीते कोई भी यूएस ओपन को मिलेगी नई चैंपियन

न्यूयॉर्क

साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के महिला सिंगल्स फाइनल में दो युवा खिलाड़ी पहुंची हैं। ऐसे में नया ग्रैंडस्लैम चैंपियन मिलना तय है। ब्रिटेन की 18 वर्षीय एम्मा रादुकानू ने यूनान की 17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 6-1, 6-4 से पराजित कर वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। रादुकानू पहली किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं।



रादुकानू बिना कोई सेट गंवाए फाइनल में पहुंचीं हैं
रादुकानू बिना कोई सेट गंवाए फाइनल में पहुंचीं हैं

रादुकानू यूएस ओपन में अब तक कोई भी सेट नहीं हारी हैं। उन्होंने अपने सभी 18 सेट जीते हैं जिनमें क्वॉलिफाईंग दौर के 3 और मेन ड्रॉ के 6 मैच शामिल है। 1999 के बाद यह पहला मौका है जब यूएस ओपन के फाइनल में दो युवा महिलाएं आमने सामने होंगी। साल 1999 में 17 साल की सेरेना विलियम्स और 18 साल की मार्टिना हिंगिस खिताबी मुकाबले में भिड़ी थीं।



रादुकानू और फर्नांडीज में कई समानताएं
रादुकानू और फर्नांडीज में कई समानताएं

रादुकानू और फर्नांडीज में कई समानताएं हैं। वे तेज और चपल हैं। वे मुश्किल शॉट को भी आसानी से दूसरे पार पहुंचाने में निपुण हैं। वे अपनी अधिक मशहूर और अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों की परवाह नहीं करती हैं। दोनों किशोरी हैं। यूएस ओपन में गैरवरीयता प्राप्त हैं। यूएस ओपन में दर्शकों का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है और वे पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं।



​'मुख्य ड्रॉ में पहुंचने की उम्मीद नहीं थी'
​'मुख्य ड्रॉ में पहुंचने की उम्मीद नहीं थी'

एम्मा रादुकानू को तो मुख्य ड्रॉ में पहुंचने की भी उम्मीद नहीं थी और उन्होंने अपने लिए विमान का टिकट भी खरीद रखा था ताकि उन्हें क्वालीफाईंग के बाद न्यूयॉर्क में न रुकना पड़े, लेकिन अब वह फाइनल में हैं जिस पर उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है। जीत के बाद एम्मा ने कहा, ' मैंने एक समय में एक मैच पर ध्यान केंद्रित किया और अब तीन सप्ताह बाद मैं फाइनल में हूं। मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है।'



62 साल बाद एम्मा ने किया ये कारनामा
62 साल बाद एम्मा ने किया ये कारनामा

18 वर्षीय रादुकानू 62 साल में ब्रिटेन की ओर से खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गई हैं। इससे पहले 1959 में ब्रिटेन की ओर से क्रिस्टीन ट्रूमैन ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी। उस समय उनकी उम्र 18 साल थी।



44 साल बाद ब्रिटेन की कोई महिला फाइनल में पहुंची है
44 साल बाद ब्रिटेन की कोई महिला फाइनल में पहुंची है

रादुकानू 44 साल बाद ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला हैं। इससे पहले यह उपलब्धि 1977 में विम्बलडन में वर्जिनिया वेड ने हासिल की थी। रादुकानू के करियर का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट और चौथा टूर लेवल इवेंट है।



फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वॉलीफायर हैं एम्मा
फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वॉलीफायर हैं एम्मा

एम्मा रादुकानू ग्रैंड स्लैम के महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वॉलिफायर खिलाड़ी बन गई हैं। ओपन एरा (1968 के बाद) में यह ओवरऑल 8वां मौका है जब ग्रैंड स्लैम के फाइनल में दो किशोरी आमने सामने होंगी।



No comments:

Post a Comment