Friday, September 10, 2021

इंग्लैंड ने मैदान के बाहर खूब खेला रद्द मैच जीतने का 'खेल', जानिए हुआ क्या-क्या September 09, 2021 at 10:43PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आज खेला जाने वाला पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच रद्द हो गया है। मैच भले ही रद्द हो गया हो लेकिन इससे पहले इंग्लैंड ने मैदान के बार खूब खेल किया। पांचवें टेस्ट मैच के लिए भले ही दोनों देशों की टीम मैदान पर नहीं उतरीं लेकिन मैच से पहले इसको लेकर मैदान के बाहर बहुत दांव-पेच चले। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के नहीं खेलने की वजह से यह टेस्ट मैच रद्द हो गया है। ऐसे में भारत को हारा माना जाएगा। अब सीरीज 2-2 से बराबर मानी जाएगी। हालांकि, बाद में ईसीबी ने अपना बयान बदल दिया। ईसीबी ने कहा- भारत मैच रद्द होने के लिए जिम्मेदारइससे पहले ईसीबी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया था कि भारत ने खेलने से इनकार किया है। ऐसे में उनकी टीम को हारा हुआ माना जाएगा। इस बारे में बीसीसीआई की तरफ से आपत्ति जताए जाने के बाद ईसीबी ने अपने बयान की भाषा बदल दी। ईसीबी की तरफ से टेस्ट को फोरफीट की बजाय कैंसल कर दिया। भारतीय खेमे में मच गई हलचलईसीबी के इस बयान के बाद भारतीय खेमे में हलचल मच गई। इसके बाद बीसीआईआई का दबाव, विरोध या बातचीत जो भी रहा, उसका असर देखने को मिला। इंग्लैड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से संशोधित बयान आया। इसके बाद यह तय हो गया कि भारत को अंतिम टेस्ट मैच में हारा नहीं माना जाएगा। किसी को नहीं पता था, क्‍या हुआ हैभारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच पर ड्रामा कई घंटों तक चलता रहा। इंग्लैंड ने आधिकारिक बयान जारी कर मैच स्थगित होने और सीरीज 2-2 से बराबर होने की बात कही। फिर बयान में संशोधन कर भारत को सीरीज में 2-1 से आगे बताया। असली हालात को लेकर ब्रॉडकास्‍टर्स को भी कोई जानकारी नहीं थी। नासिर हुसैन ने मैदान से कहा कि बेहद ऊहापोह की स्थिति है। BCCI ने बयान जारी किया, तब कम हुई कन्‍फ्यूजनस्थिति थोड़ी साफ तब हुई जब BCCI ने बयान जारी किया। बोर्ड ने कहा कि कई राउंड्स की बातचीत के बाद यह फैसला किया गया। BCCI ने ECB को मैच रीशेड्यूल करने का प्रस्‍ताव दिया है। BCCI ने कहा कि प्‍लेयर्स की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। BCCI ने मैच कैंसिल होने पर फैन्‍स से माफी भी मांगी है। भारत के पास 2-1 से रहेगी बढ़तइस बीच न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भारत के पास इस सीरिज में 2-1 की बढ़त रहेगी। सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच बाद में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment