Friday, September 10, 2021

World T20 से पहले बांग्लादेश ने दिखाया दम, मजबूत न्यूजीलैंड को 3-2 से रौंदा September 10, 2021 at 08:16AM

ढाका आखिरी मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड ने भले ही अपनी इज्जत बचा ली हो, लेकिन पांच टी-20 मैच की सीरीज बांग्लादेश ने 3-2 से अपने नाम की। साथ ही साथ वर्ल्ड टी-20 से पहले बांग्ला टाइगर्स ने दूसरी टीमों को चुनौती भी दे दी। पहले ही सीरीज गंवा चुके न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टॉम लाथम ने 37 बॉल में नाबाद 50 रन बनाए, जिसके चलते बांग्लादेश को 27 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 161/5 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश 134-8 रन ही बना पाया। अफिफ हुसैन ने सर्वाधिक 49* रन बनाए। इस मैच में बांग्लादेश ने ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन, पेसर मुस्ताफिजुर रहमान समेत चार खिलाड़ियों को आराम दिया था, जिसका कीवियों ने भरपूर उठाया और जोरदार शुरुआत की। फिन एलेन ने महज 24 गेंद में ताबड़तोड़ 41 रन पीट दिए। छह ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन हो चुका था। शॉरिफुल के एक ही ओवर में रचिन रविंद्र और फिन का विकेट गिरा तो बांग्लादेश वापसी करती नजर आई। मगर अंतिम पांच ओवर्स में हेनरी निकोल्स और कोल मैकॉनी के बूते 54 रन जुड़ गए। फिर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेशी टॉप ऑर्डर को भी ध्वस्त कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। पेसर स्कॉट कुग्लैन ने दो विकेट लेने के लिए महज 23 रन खर्च किए। मालूम हो कि को पहले क्वालीफायर खेलना है, ग्रुप में उसके साथ पापुआ न्यू गिनी, स्कॉलैंड और ओमान जैसी टीम है। टीम की कप्तानी महमुदुल्लाह को सौंपी गई है।

No comments:

Post a Comment