Friday, September 10, 2021

कोरोना नहीं IPL के कारण रद्द हुआ मैच? इंग्लैंड बोर्ड ने टीम इंडिया पर उठाए सवाल September 10, 2021 at 04:20AM

मैनचेस्टर बीते 36 घंटे से क्रिकेट जगत में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैनचेस्टर में आज से शुरू होने वाला आखिरी टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया। पांच मैच की श्रृंखला में भारत 2-1 से आगे था, अगर आखिरी मुकाबला जीतता तो ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला मैच और अंग्रेजों की सरजमीं पर तीसरी सीरीज जीतता। अब मैनचेस्ट टेस्ट कैसिल होने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स बोर्ड (ECB) के सीईओ टॉम हैरिसन ने भारतीय खिलाड़ियों की नीयत पर ही सवाल उठा दिए हैं। टीम इंडिया का मैदान पर उतरने से इनकारसीईओ टॉम हैरिसन ने कहा कि यह मैच कोरोना वायरस के खौफ के कारण नहीं बल्कि इससे ‘क्या हो सकता है’ की सोच के चलते रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को सहज महसूस कराने के लिए, समझाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। मगर असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार के कोविड पॉजिटिव होने से घबराए खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से ही इनकार कर दिया। दिमाग में चल रहा था IPL में न खेल पाने का डर! हैरिसन की माने तो उन्होंने कोरोना वायरस को समझने वाले विशेषज्ञों से भी टीम इंडिया का सेशन करवाया। मगर वह मैच नहीं खेलना का मन बना चुके थे। उनकी असल चिंता यह थी कि अगर मैच के दौरान कोई खिलाड़ी पॉजिटिव आ गया तो उसे इंग्लैंड में क्वारंटीन रहना होगा, जिससे 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल का दूसरे फेज उन्हें मिस करना पड़ता। एक बार जब ड्रेसिंग रूम में टेंशन घुस जाती है तो उसे निकालना बेहद मुश्किल होता है।' हैरिसन ने फैंस के लिए इसे बेहद निराशा भरा दिन बताया। अगले साल होने वाला टेस्ट इस सीरीज का हिस्सा नहीं होगापांचवें मैच के रद्द होने के बाद बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों बोर्ड किसी और समय मैच को फिर से करने की कोशिश करेंगे। हैरिसन ने कहा कि प्रस्तावित मुकाबला सीरीज के लिए डिसाइडर होने के बजाय एक मैच का टेस्ट का मैच होगा। हैरिसन से स्काई स्पोर्ट्स ने जब पूछा कि क्या यह मुकाबला इस श्रृंखला का निर्णायक टेस्ट होगा तो उन्होंने कहा, ‘ नहीं, मुझे लगता है कि यह एकमात्र टेस्ट मैच होगा, हमें कुछ अन्य विकल्पों की पेशकश की गई है, शायद उन पर विचार करने की जरूरत है।’ अगले साल जुलाई में होना है इंग्लैंड का दौरा अगर यह एक टेस्ट की श्रृंखला होगी तो भारत को इंग्लैड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला का विजेता माना जाएगा क्योंकि यह अभी 2-1 से आगे है। इसकी हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस रद्द टेस्ट मैच को अगले साल जुलाई में खेला जा सकता है जब भारत सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा।

No comments:

Post a Comment