Friday, September 10, 2021

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका की टी20 में जीत से शुरुआत September 10, 2021 at 08:19AM

कोलंबो दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में श्रीलंका (South Africa vs Sri Lanka 1st T20) को 28 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में मेजबान श्रीलंकाई टीम 6 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। 33 गेंदों पर 48 रन की पारी खेलने वाले एडेन मार्करम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। ओपनर रीज हेंड्रिक्स ने 30 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली वहीं क्विंटन डी कॉक ने 32 गेंदों पर 36 रन बनाए। डेविड मिलर (David Miller) 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। ड्वेन प्रिटोरियस 6 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका की ओर से वानिंडू हसारंगा ने सबसे अधिक 2 विकेट निकाले। दुष्मांथा चमीरा, महीश और दासुन शनाका ने एक एक विकेट लिया। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 34 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। अविष्का फर्नांडो 11 रन बनाकर आउट हुए वहीं भानुका राजपक्षा खाता भी नहीं खोल सके। दिनेश चांदीमल ने 54 गेंदों पर सर्वाधिक 66 रन की पारी खेली। कप्तान शनाका 14 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। चमिका करुणारत्ने 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से पेसर एनरिच नोत्जे, ब्योर्न फोर्टयून, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और प्रिटोरियस ने एक एक विकेट लिया।

No comments:

Post a Comment