Friday, August 6, 2021

Ramiz Raja On Virat Kohli: कैसे करें इंग्लैंड में बैटिंग? केएल राहुल से सीखें विराट कोहली, रमीज राजा ने कह दी बड़ी बात August 06, 2021 at 02:48AM

नॉटिंघमभारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में निराश किया। वह बिना खाता खोले अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर जोश बटलर के हाथों कैच आउट हुए। यह टेस्ट में उनका 5वां गोल्डन डक रहा। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने विराट को एक खास सलाह र्दी। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में कैसे खेलना है यह उन्हें केएल राहुल से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि केएल राहुल जब खेल रहे हैं तो उन्हें पता है ऑफ स्टंप कहां है। उन्हें पता है कि इंग्लैंड में सॉफ्ट हैंड से कैसे बैटिंग करना चाहिए। वह गेंद के बेहद करीब जाकर खेल रहे हैं, जिससे उनका अंदाज सही लग रहा है। इस परिस्थिति में कैसे बैटिंग किया जाए यह कोहली अपने साथ केएल राहुल से सीख सकते हैं। युवा क्रिकेटर्स के लिए भी यह सीख है। उन्होंने साथ ही अपने यूट्यूब पर कहा- विराट को इंग्लैंड में शुरुआत में हार्ड हैंड से नहीं खेलना चाहिए। उन्हें मैदान पर खुद को टिकने के लिए थोड़ा वक्त देना चाहिए। बता दें कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक के करीब हैं। एक ओर जहां भारतीय बल्लेबाज आउट होते गए तो दूसरी ओर उन्होंने एक छोर संभाले रखा है। वह तीसरे दिन लंच तक 202 गेंदों में 11 चौके की मदद से 77 रन बनाकर मैदान में डंटे हुए हैं। इससे पहले केएल राहुल ने प्रैक्टिस मुकाबले में भी शतक बनाया था। मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है।

No comments:

Post a Comment