Friday, August 6, 2021

एंडरसन ने राहुल को आउटकर तोड़ा कुंबले का बड़ा रेकॉर्ड, बने दुनिया के तीसरे सर्वश्रेष्ठ बोलर August 06, 2021 at 03:34AM

नॉटिंघमइंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में ओपनर केएल राहुल को 84 रनों के निजी स्कोर पर आउट करते ही अनिल कुंबले का एक खास रेकॉर्ड तोड़ दिया। वह टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भारतीय महान स्पिनर कुंबले से आगे निकल गए हैं। कुंबले के नाम टेस्ट में 132 मैचों में 619 विकेट झटके थे, जबकि अब एंडरसन के नाम 620 विकेट हो गए हैं। जेम्स एंडरसन ने मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली को चलता कर अनिल कुंबले के रेकॉर्ड की बराबरी की थी। ये दोनों ही विकेट उन्होंने 41वें ओवर में लगातार दो गेंदों में लिए थे। हालांकि, कुंबले यहां तक महज 132 मैचों में पहुंचे थे तो एंडरसन को 163 मैच लगे। दुनिया के तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजजेम्स एंडरसन दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज भी हैं, जबकि ओवरऑल सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट में 800 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (145 टेस्ट में 708 विकेट) हैं। ये दोनों स्पिनर रहे। दूसरे दिन के खेल का रोमांचउल्लेखनीय है कि भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान को पहली पारी में 183 रनों पर समेट दिया था। इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट ने सबसे अधिक 64 रन बनाए थे, जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके थे। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 125 रन बनाए थे। अंपायरों ने जब दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की तब केएल राहुल 57 और ऋषभ पंत सात रन पर खेल रहे थे। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने दो और ओली रॉबिन्सन ने एक विकेट लिया था।

No comments:

Post a Comment