Friday, August 6, 2021

एमएस धोनी को वापस मिला उनका ब्लू टिक, क्या कहते हैं ट्विटर के नियम? August 06, 2021 at 01:28AM

नई दिल्ली ट्विटर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ब्लू टिक हटा दिया था। हालांकि कुछ ही देर बाद उनका अकाउंट वापस वेरिफाई कर दिया गया। अमेरिकन माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर बीते कुछ माह से लगातार विवादों में फंसा हुआ है। माही का वेरिफिकेशन बैज क्यों हटाया गया, कैसे वापस आया इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। ट्विटर पर एक्टिव नहीं धोनीदिग्गज पूर्व क्रिकेटर ने आखिरी ट्वीट आठ जनवरी को ट्वीट किया था। इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर महेंद्र सिंह के करीब 8.2 मिलियन फॉलोअर हैं। हो सकता है कि अपनी गाइडलाइंस पर अमल करते हुए ट्विटर ने यह कार्रवाई की हो। हालांकि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब किसी पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले यूजर के अकाउंट को सस्पेंड या ब्लू टिक कैटेगरी से हटाया गया हो। क्यों हटाया जाता है ब्लू टिक?
  • अगर कोई अकाउंट लंबे समय से एक्टिव नहीं है तो बिना किसी नोटिस के उसका ब्लू टिक हटाया जा सकता है।
  • यदि सरकारी पद पर रहने के दौरान अकाउंट वेरिफाई हुआ है तो आपके पद से हटने के बाद ब्लू टिक भी हटाया जा सकता है।
  • यदि किसी अकाउंट से बार-बार ट्विटर पॉलिसी का उल्लंघन हो रहा है तो इस स्थिति में भी ब्लू टिक से हाथ धोनी पड़ सकता है।
  • बार-बार प्रोफाइल फोटो, डिस्पले नेम, बायो बदलने को भी ट्विटर गुमराह करने की श्रेणी में डालता है, ये भी एक कारण है।
कैसे पाया जाता है ब्लू टिक? प्रारंभिक शर्तों और पॉलिसी क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद ब्लू टिक के लिए फॉर्म भरा जाता है। यूजर verification.twitter.com पर जाकर यह प्रकिया पूरी करते हैं। वेरीफिकेशन फॉर्म में सारी जानकारियां सही भरने के बाद ट्विटर मैसेज भेजता है जिसके बाद आपको ब्लू टिक मिलता है। हालांकि यह प्रकिया इतनी आसान नहीं।

No comments:

Post a Comment