Wednesday, July 14, 2021

कोविड से उबरने के बाद 30 सेकेंड के मैजिकल वीडियो में पुराने लुक में दिखे सचिन July 14, 2021 at 05:27AM

नई दिल्ली दिग्गज तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। सचिन लगातार अपने फैंस के लिए वीडियो या फोटो शेयर करते रहते हैं। अपने फैंस के बीच क्रिकेट के 'भगवान' का रुतबा रखने वाले सचिन कुछ ही समय पहले कोविड-19 से उबरे हैं। सचिन ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक 30 सेकेंड का मैजिकल वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पुराने लुक में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सचिन कभी फुल दाढ़ी और मूंछ में दिखाई दे रहे हैं तो कभी फ्रेंच लुक में नजर आ रहे हैं। उन्हें क्लीन सेव में भी देखा जा सकता है। वह अपने दाढ़ी पर हाथ फेरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सचिन ने फैंस से पूछा, ' मुझे क्लीन सेव पसंद है...आपको कौन सा ? तेंडुलकर के इस वीडियो पर उनके फैंस अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इनमें सचिन के टीम इंडिया के पूर्व साथी विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) , हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) , मुनाफ पटेल, विनोद कांबली (Vinod Kambli) भी शामिल हैं जिन्होंने सचिन के वीडियो पर कॉमेंट बॉक्स में अपना कॉमेंट लिखा है। मुनाफ ने लिखा परफेक्ट तो कांबली ने लिखा चाबुक मास्टर ब्लास्टर। एक यूजर ने लिखा लास्ट वाला लुक शानदार है सर। तब सचिन ने मेसी को दी थी जीत की बधाई, आंसू बहाते नेमार को संभाला हाल में लियोनल मेसी (Lionel Messi) की कप्तानी वाली अइस दौरान सचिन ने फैंस से पूछा, ' मुझे क्लीन सेव पसंद है...आप कौन सा ? र्जेंटीना ने ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका खिताब (Copa America Final 2021) अपने नाम किया था। खिताब हार के बाद ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार (Neymar) भावुक हो गए थे। इसके बाद सचिन ने ट्विटर के जरिए मेसी को बधाई दी थी जबकि आंसू बहाते नेमार को ढांढस बंधाया था। अर्जेंटीना ने 28 वर्षों में अपना पहला कोपा अमेरिका खिताब जीता, जिससे मेसी को अर्जेंटीना के रंगों में अपनी पहली ट्रॉफी मिली। सचिन ने इसलिए मेसी को बधाई देते हुए लिखा, 'कोपा अमेरिका का फाइनल जीतने पर अर्जेंटीना को हार्दिक बधाई। यह अर्जेंटीना के लोगों के लिए ऐतिहासिक जीत है और मेसी के लिए खुशी की बात है, जिनका इतना शानदार करियर रहा है। आप लोगों को प्रेरणा देते रहें।' नेमार की फोटो के लिए तेंडुलकर ने लिखा था, 'फाइनल हारने का दर्द समझा जा सकता है, लेकिन यह सड़क पर सिर्फ एक मोड़ है नेमार अंत नहीं है। आप मजबूत वापसी करेंगे और खुद को गौरवान्वित करेंगे।'

No comments:

Post a Comment