Wednesday, July 14, 2021

शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ उतरते ही रचेंगे इतिहास, टूटेगा 37 वर्ष पुराना रेकॉर्ड July 14, 2021 at 03:23AM

नई दिल्लीविराट कोहली और रोहित शर्मा की गौरमौजूदगी में ओपनर शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। इसके साथ ही वह एक अहम रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लेंगे। वह 18 जुलाई को पहले वनडे में टॉस के लिए उतरते ही सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बन जाएंगे। धवन 35 वर्ष 225 दिन के होंगे जब वह पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। इस प्रकार वह 1984 में पहली बार टीम का नेतृत्व करने वाले मोहिंदर अमरनाथ के रेकॉर्ड को तोड़ देंगे। सबसे अधिक उम्र में भारत की पहली बार कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
  • मोहिंदर अमरनाथ- 34 वर्ष 37 दिन बनाम पाक, सियालकोट, 1984
  • सैयद किरमानी- 33 वर्ष 353 दिन बनाम वेस्टइंडीज, गुवाहाटी, 1983
  • अजीत वाडेकर- 33 वर्ष 103 दिन बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1974
वनडे और टी20 सीरीज का नया शेड्यूल इस प्रकार है :वनडे सीरीज (IND vs SL Change Matches Time) का पहला मुकाबला 18 को जबकि दूसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम वनडे 23 जुलाई को होगा। T-20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

No comments:

Post a Comment