Wednesday, July 14, 2021

अख्तर की लताड़ के बाद पाकिस्तान टीम की सपॉर्ट में उतरे अफरीदी, कही ये बात July 14, 2021 at 03:58AM

कराची पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इंग्लैंड (England vs Pakistan) के खिलाफ वनडे सीरीज हारने वाली अपनी टीम का बचाव किया है। इंग्लैंड की बी टीम ने पाकिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया। अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मीडिया विभाग द्वारा जारी वीडियो संदेश में कहा कि खिलाड़ियों को जीत के लिए भूखा और प्रेरित रखने की जरूरत है। शाहिद अफरीदी फाउंडेशन ने पीसीबी के साथ ‘चैरिटी’ साझेदार के रूप में और दो साल का करार किया है। उन्होंने इसके एक दिन बाद कहा' 'क्रिकेट प्रेमी और पूर्व खिलाड़ी के तौर पर हमें मुश्किल समय में खिलाड़ियों का समर्थन करने की जरूरत है।' उन्होंने कहा, 'इस समय जो खिलाड़ी पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वो अभी प्रतिभा और योग्यता के हिसाब से हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। हाल के समय में इन खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है बल्कि इनमें से कई तो काफी समय से अच्छा कर रहे हैं।' अफरीदी ने कहा, 'ये हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, हमें उन्हें सफलता के लिए भूखा और प्रेरित रखने की जरूरत है।' कोरोना के चलते जब इंग्लैंड की नियमित टीम पूरी तरह बदल गई तब ऐसा लगा था कि पाकिस्तान के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका है। अख्तर ने लगाई लताड़ा पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अखतर (Shoaib Akhtar) ने कहा, 'इस तरह के प्रदर्शन से आपकी लोकप्रियता कम होगी। अगर बच्चे आपको फॉलो नहीं करेंगे तो आपको भविष्य में खेलने वाले युवा सितारे नहीं मिलेंगे। आपको नए शोएब अख्तर, अफरीदी या वसीम अकरम नहीं मिलेंगे... अगर आप औसत आदमी की तरह सोचेंगे तो इसका नतीजा औसत फैसले और औसत प्रदर्शन होगा।' अख्तर ने के अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऊंचे पदों पर बैठे लोग खेल के लिए जितना किया जाना चाहिए उतना नहीं कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment