Wednesday, July 14, 2021

VIDEO : भारतीय एथलीटों का हौसला बढ़ाने के लिए 'हिन्दुस्तानी वे’ सॉन्ग लॉन्च July 14, 2021 at 02:03AM

नई दिल्ली खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने देश के ओलिंपिक दल का 'चीयर4इंडिया' गीत बुधवार को लॉन्च किया। ठाकुर ने लोगों से तोक्यो ओलिंपिक () खेलों के दौरान खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील की। ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान (AR Rehman) और युवा गायिका अनन्या बिरला (Ananya Birla) ने मिलकर तोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय दल के आधिकारिक गीत तैयार किया जिसका शीर्षक ‘चीयर4इंडिया (Cheer4India) : हिन्दुस्तानी वे’ है। ठाकुर ने कहा, 'मैं सभी देशवासियों से इस गीत को सुनने और साथियों से इसे शेयर करने तथा तोक्यो ओलंपिक के लिए पूरे भारतीय दल के लिए यह दिखाने के लिए चीयर करने का भी अनुरोध करता हूं कि हम आपके साथ हैं।' तोक्यो ओलिंपिक में भारत की ओर से 18 स्पर्धाओं में 126 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने रहमान और अनन्या का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के इतने मुश्किल समय में इस गीत को तैयार किया। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा (Narinder Batra) ने कहा कि टीम इंडिया का आधिकारिक ‘चीयर’ गीत पिछले 18 महीनों में सभी शेयरधारकों के कठिन परिश्रम को दर्शाता है। राज्य मंत्री (खेल) निशीथ प्रमाणिक, खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान और आईओए महासचिव राजीव मेहता भी इस मौके पर मौजूद थे। पीएम ने दी शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो ओलिंपिक जाने वाले चुनिंदा 15 खिलाड़ियों से मंगलवार को वर्चुअल मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। पीएम ने इस दौरान अनुभवी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, दिग्गज बॉक्सर एमसी मैरीकॉम, तीरंदाज दीपिका कुमारी आदि से बातचीत की।

No comments:

Post a Comment