Thursday, July 8, 2021

टीम इंडिया ने बदली श्रीलंका क्रिकेट की किस्मत, छह मैच से होगी 90 करोड़ की कमाई July 08, 2021 at 01:56AM

कोलंबो भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज की मेजबानी करने से श्रीलंका क्रिकेट को बड़ा वित्तीय लाभ होगा। श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शामी सिल्वा ने कहा, 'हमे शुरूआत में तीन मैचों की मेजबानी करनी थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड से चर्चा के बाद हमें छह मैच मिले, जिससे हमें राजस्व में 60 लाख डॉलर का अतिरिक्त फायदा मिलेगा।’ रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका बोर्ड को छह मैचों की सीरीज से एक करोड़ 20 लाख डॉलर (89 करोड़ 80 लाख रुपये) की कमाई होगी। सिल्वा ने कहा, ‘खेल मंत्री नमल राजपक्षे के खेल के माध्यम से मजबूत अर्थव्यवस्था के निर्माण के विजन से श्रीलंका क्रिकेट देश को बड़ी आय प्रदान करने में सक्षम होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमने कोरोना के कारण कई दौरे मिस किए हैं, लेकिन फिर भी हमने हमारे क्रिकेटरों की महीने की कमाई में कटौती नहीं की।’ भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। नियमित कप्तान विराट कोहली और मुख्य टीम के इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण धवन श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। भुवनेश्वर कुमार टीम के उप कप्तान हैं। भारत को श्रीलंका से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और इतने ही टी-20 मैचों में खेलना है। दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को और समापन 25 जुलाई होगा। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, नीतिश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, (उपकप्तान) दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया। (एजेंसी से इनपुट के साथ)

No comments:

Post a Comment