Thursday, July 8, 2021

भारत में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आई यह बड़ी वजह July 08, 2021 at 04:15AM

नई दिल्लीइंग्लैंड से वनडे और टी-20 सीरीज खेलकर स्वदेश लौट रहे श्रीलंकाई खिलाड़ियों के विमान को भारत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इसकी वजह थी लंदन से कोलंबो जा रहे विमान में का ईंधन खत्म होना। टीम का विमान की आनन-फानन में केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी। यहां से फ्यूल लेकर विमान श्रीलंका पहुंचा, जहां टीम क्वारंटीन है। श्रीलंकाई टीम को भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका में मौजूद है और तैयारियों में व्यस्त है। श्रीलंकाई टीमे के कोच मिकी आर्थर ने एक इंटरव्यू में बताया- हमें भारत की ओर रुख करना पड़ा, क्योंकि हमरा ईंधन खत्म हो गया था। जब मैं भारत में उतरा तो मैंने अपना फोन चालू कर दिया और मेरे पास वेन बेंटले (इंग्लैंड के संचालन प्रबंधक) के कुछ संदेश थे, जिन्होंने स्थिति पर अपडेट मांगा था। वास्तव में स्थिति हमारे लिए तनावपूर्ण थी। हालांकि, अब सभी स्वदेश पहुंच गए हैं। धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस द्वीपीय देश में तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। नियमित कप्तान विराट कोहली लाल गेंद (टेस्ट मैच) की टीम के साथ अभी इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में धवन की अगुआई वाली टीम में भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान हैा जबकि राहुल द्रविड़ इस टीम के कोच है। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम दौरे पर 13, 16 और 18 जुलाई को तीन वनडे इंटरनैशनल खेलेगी। इसके बाद 21, 23 और 25 जुलाई को टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

No comments:

Post a Comment