Thursday, July 8, 2021

श्रीलंका सीरीज से पहले चहल का बड़ा बयान, बोले- आपको अलग युजी देखेगा July 08, 2021 at 03:38AM

कोलंबोभारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी करने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी गेंदबाजी की विविधताओं पर काम कर रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला में लोगों को अधिक आत्मविश्वास से भरा युजी (युजवेंद्र) दिखेगा। वनडे सीरीज से पहले र्चुअल संवाददाता सम्मेलन में चहल ने कहा, ‘मेरे पास कुछ वैरिएशन (विविधतापूर्ण गेंदबाजी) हैं और मैं सिर्फ उन्हीं पर ध्यान लगा रहा हूं, अन्य गेंदों पर नहीं। इस श्रृंखला में आपको अधिक आत्मविश्वास से भरा युजी दिखेगा। मैं सिर्फ अपने कोणों पर काम कर रहा हूं और अधिक गेंदबाजी करने का प्रयास कर रहा हूं।’ विश्व कप 2019 से पहले भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम का अहम हिस्सा रहे चहल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वार्षिक अनुबंधों की सूची में ग्रेड बी से ग्रेड सी में खिसका दिया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। वनडे टीम में वापसी कर रहे चहल ने कहा कि उनका ध्यान पूरी तरह से श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला पर है, जिसके बाद वह आईपीएल और टी-20 विश्व कप पर ध्यान लगाएंगे। पिछले साल नवंबर में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पिछला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चहल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरी फॉर्म में गिरावट आई थी या ऐसा कुछ हुआ था। आप प्रत्येक मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। यह श्रृंखला मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं गेंदबाजी कोच के साथ बात करता रहता हूं। अब मैं आश्वस्त हूं... मेरा ध्यान अभी सिर्फ इस श्रृंखला पर है। पिछले साल कम क्रिकेट खेला गया, लेकिन यह हमारे हाथों में नहीं है। जो भी श्रृंखला हो रही है हमें उसमें प्रदर्शन करना होगा। इसके बाद मेरा ध्यान आईपीएल और फिर टी20 विश्व कप पर होगा।’ श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय और टी-20 श्रृंखला में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ से मिले सुझाव पर चहल ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि जो भी करना चाहते हो वह करो, लेकिन जो भी कर रहे हो उसे लेकर पूरी तरह एकाग्र रहो। तुम टीम के सीनियर खिलाड़ी हो और तुम्हें टीम में शामिल युवाओं का मार्गदर्शन करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रृंखला मेरे लिए महत्वपूर्ण है और मेरा ध्यान सिर्फ इसी पर है।’ चहल ने कहा कि पिछले छह महीने में सिर्फ टी-20 प्रारूप में खेलने के बावजूद एक दिवसीय प्रारूप से सामंजस्य बैठाने में समस्या नहीं होगी। श्रीलंका क्रिकेट के मानद सचिव मोहन डि सिल्वा ने कहा कि टी-20 श्रृंखला से यूएई में आगामी टी-20 विश्व कप की श्रीलंका की तैयारियों में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘बेशक यह श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण श्रृंखला है... आगामी मुकाबलों की तैयारी करना। टी-20 श्रृंखला का इस्तेमाल आगामी टी-20 विश्व कप पर ध्यान लगाने के लिए किया जाएगा। यह श्रृंखला जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगी और हमें भरोसा है कि हम सुरक्षित जैविक रूप से सुरक्षित माहौल बनाएंगे।’

No comments:

Post a Comment