Thursday, July 8, 2021

चयनकर्ताओं ने नहीं मानी थी विराट की बात, पूरे विवाद में गांगुली ने तोड़ी चुप्पी July 08, 2021 at 03:43AM

कोलकाता चोटिल ओपनर शुभमन गिल की जगह किसी दूसरे सलामी बल्लेबाज को इंग्लैंड ने भेजने पर जमकर विवाद हुआ। अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। अपने जन्मदिन पर उन्होंने कहा कि यह चयनसमिति से जुड़ा विषय है। भारतीय टीम प्रबंधन ने अपने प्रशासनिक मैनेजर गिरीश डोंग्रे के जरिए 28 जून को गिल की जगह दो सलामी बल्लेबाजों को भेजने के लिए कहा था, उन्होंने पृथ्वी साव और देवदत्त पडिक्कल के नाम भी सुझाए थे, लेकिन चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने दो दिन पहले तक कोई औपचारिक उत्तर नहीं भेजा था क्योंकि चार सलामी बल्लेबाज पहले से ही टीम में हैं। अपने 49वें जन्मदिन पर पत्रकारों से बात करते हुए 'दादा' ने कहा, ‘यह चयनकर्ताओं का फैसला है।’ गांगुली ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि वे आईपीएल के बाकी बचे मैचों को सितंबर में यूएई में आयोजित करने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘कुछ नहीं होगा, हम सब कुछ संभाल लेंगे। यह सितंबर में शुरू होगा।’ श्रीलंका में हैं साव और पडिक्कल साव और पडिक्कल अभी सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका में हैं जहां 13 जुलाई से भारतीय टीम शिखर धवन की अगुवाई में तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलेगी। नियमित कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारत चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा। वर्ल्ड टी-20 भारत में न होने का खेद गांगुली ने फिर से दोहराया कि बीसीसीआई को सभी हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल के आईसीसी टी-20 विश्व कप का आयोजन यूएई में करना पड़ रहा है, पहले इसका आयोजन भारत में होना था। उन्होंने कहा, ‘इस पर खेद होगा लेकिन किसी ने भी अपने पूरे जीवन में ऐसी परिस्थितियां नहीं देखी हैं। पिछले साल विश्व कप को रद्द कर दिया गया था। यदि इस बार भी विश्व कप कोविड के कारण रद्द होता तो इससे खेल को बहुत अधिक नुकसान होता। इसलिए हमने सुरक्षित स्थान पर आयोजन का फैसला किया।’ साल की शुरुआत में हुई थी सर्जरी गांगुली को इस साल जनवरी में हृदय संबंधी परेशानी के कारण एंजियोप्लास्टी करवानी पड़ी थी, लेकिन उन्होंने कहा अब वह फिट हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरफ से फिट हूं। एक और साल गुजर गया। समय ऐसे ही आगे बढ़ता है। कोविड के इस समय में जितना संभव हो सके घर में रहने का प्रयास करें। यह आपके लिए ही नहीं आपके आसपास के लोगों के लिए भी जरूरी है। घर में लोगों ने जश्न मनाने की तैयारी कर ली है। सब कुछ घर के अंदर ही होगा।’

No comments:

Post a Comment