Thursday, July 8, 2021

कौन हैं हुबर्ट हुरकाज? जिन्होंने फेडरर के 21वें ग्रैंड स्लैम का सपना किया चकनाचूर July 07, 2021 at 11:34PM

विंबलडन‘ग्रासकोर्ट के बादशाह’ रोजर फेडरर जब ऑल इंग्लैंड क्लब पर क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरे तो उनका सपना 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने के और भी करीब पहुंचना था, लेकिन उनकी पोलैंड के हुबर्ट हुरकाज के खिलाफ हैरान करने वाली हार हुई। हार के बाद एतिहासिक ऑल इंग्लैंड क्लब पर दर्शकों का अभिवादन विदाई जैसा लग रहा था और आठ बार के चैंपियन इस महान खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि उन्हें पता नहीं है कि वह अगला विंबलडन खेल सकेंगे या नहीं। आखिर ?हुबर्ट हुरकाज ऐथलेटिक फैमिली से आते हैं। उनकी मां जोफिया मालिस्जेवस्का हुरकाज पोलैंड में एक जूनियर टेनिस चैंपियन थीं। उनके दोनों चाचा टेनिस खिलाड़ी थे और उनके दादा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल खिलाड़ी थे। रोचक बात यह है कि हुरकाज की छोटी बहन निका भी टेनिस खिलाड़ी हैं। इस तरह देखा जाए तो उनके अंदर टेनिस प्रेम फैमिली गिफ्ट है। अपने हीरो फेडरर को देखते बड़े हुए उन्होंने 5 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था। टीवी पर रोजर फेडर को देखते हुए उन्हें पेशेवर टेनिस में दिलचस्पी हो गई। शुरुआती वर्षों में उन्हें फिलिप कंज़ुला ने टेनिस का ककहरा सीखाया। उन्होंने 2019 में क्रेग बॉयटन के साथ करियर को आगे बढ़ाया, जिन्होंने जॉन इस्नर और सैम क्वेरे को भी कोचिंग दी है। इस तरह वह फेडरर को हराकर पहली बार वह ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। ऐसा करने वाले पहले पोलिश टेनिस स्टारवह एटीपी मास्टर्स 1000 एकल खिताब जीतने वाले पहले पोलिश खिलाड़ी हैं जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में मियामी ओपन में जीता था। कुल मिलाकर, उन्होंने तीन एटीपी एकल खिताब जीते हैं, जिनमें डेलरे बीच (2021) और विंस्टन-सलेम (2019) शामिल हैं। यही नहीं, उन्होंने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को हराया है। ऐसा रहा क्वॉर्टर फाइनल का रोमांचफेडरर को 14वीं वरीयता प्राप्त पोलैंउ के हुबर्ट हुरकाज ने 6-3, 7-6, 6-0 से हराया। टूर्नामेंट में 22वीं बार उतरे फेडरर की रवानगी आश्चर्यजनक रूप से एकतरफा हार के साथ रही। यह वह फेडरर नहीं था जिसके देखने की दुनिया भर के टेनिसप्रेमियों को आदत रही है। पिछले साल घुटने के आपरेशन के बाद से वह सिर्फ आठ मैच खेले हैं। ठीक एक महीने बाद अपना 40वां जन्मदिन मनाने जा रहे फेडरर से रैकेट से वैसे स्ट्रोक्स नहीं निकले जिन्होंने उन्हें 20 बार ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बनाया। रेकॉर्डअपने 429 ग्रैंड स्लैम मैच में फेडरर ने तीसरी बार ही कोई सेट 6-0 से गंवाया। इससे पहले दोनों बार फ्रेंच ओपन में ऐसा हुआ था। दूसरी ओर, फेडरर को अपना आदर्श मानने वाले हुरकाज ने कहा कि उन्होंने इस नतीजे की कल्पना नहीं की थी।

No comments:

Post a Comment