Friday, March 19, 2021

जहां मौका मिले वहीं बल्लेबाजी के अलावा अय्यर के पास कोई ऑप्शन नहीं: चोपड़ा March 19, 2021 at 07:28PM

नई दिल्ली आकाश चोपड़ा का कहना है कि श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में जो जहां मौका मिले वहीं बल्लेबाजी करते हुए अपना हुनर दिखाना होगा। अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 67 रन की पारी खेली थी। हालांकि, भारतीय टीम एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रही है और ईशान किशन व सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर मौका दिया गया ऐसे में अय्यर नंबर छह पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में आकाश चोपड़ा से जब पूछा गया कि क्या अय्यर को फ्लोटर के रूप में खेलना होगा तो उन्होंने कहा कि दाएँ हाथ के इस बल्लेबाज के पास फिलहाल कोई अन्य विकल्प नहीं है। चोपड़ा ने कहा, 'उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं है। जैसाकि कहते हैं कि अगर आपको पानी में फेंक दिया जाए तो आपके पास तैरने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं होता, क्योंकि दूसरा विकल्प तो डूबना होता है। तो उन्हें जिस भी नंबर पर कहा जाए बल्लेबाजी करनी ही होगी।' हालांकि क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने चोपड़ा ने माना कि अय्यर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जाना चाहिए। वह मानते हैं कि नंबर छह के लिए अय्यर बहुत लंबे वक्त तक का विकल्प नहीं हो सकते। चोपड़ा ने कहा, 'क्या नंबर छह उनके लिए सही पोजीशन है, मेरी राय में बिलकुल नहीं। क्योंकि पहले मैच में जब उन्होंने 67 रन बनाए तो भारत ने 124 रन बनाए थे। तो अगर कोई खिलाड़ी टीम के आधे से ज्यादा रन बना रहा है तो आप उसे बल्लेबाजी क्रम में और नीचे तो नहीं भेज सकते। उस मैच में वह नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर रहे थे। अब वह नंबर छह पर बैटिंग कर रहे हैं। नंबर छह उनके लिए सही स्थान नहीं है। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है इसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए लेकिन आप उन्हें जिस स्थान पर बल्लेबाजी करवा रहे हैं वह उसके लिए लंबे वक्त का ऑपशन नहीं हैं।' अय्यर को भारतीय टीम में नंबर चार का बल्लेबाज माना जा रहा था। उन्होंने हालिया कुछ वक्त में इस नंबर पर बैटिंग भी की है। इस पोजीशन पर बैटिंग करते हुए उन्होंने नौ मैचों में करीब 50 के औसत से 250 रन बनाए हैं।

No comments:

Post a Comment