Friday, March 19, 2021

टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का चुनाव कैसे? सचिन की विराट को बेहद खास सलाह March 19, 2021 at 12:31AM

नई दिल्लीदुनिया के महान बल्लेबाज (Sachin Tendulkar) का मानना है कि प्लेइंग-XI चुनते वक्त सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियो को मौका देना चाहिए, ना कि उम्र को आधार बनाना चाहिए। सचिन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। सचिन ने एएनआई से कहा, 'टीम में केवल युवाओं को मौका देने की बात नहीं होनी चाहिए। यह सर्वश्रेष्ठ और बेहतर खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI में चुनने पर होना चाहिए। जब आप भारतीय क्रिकेट टीम की बात करते हैं तो उम्र कोई आधार नहीं होना चाहिए। आपको खेल दिखाना है, उम्र कोई मायने नहीं रखती है।' उन्होंने आगे कहा, 'युवाओं पर बात करें तो आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो मौका मिलना चाहिए लेकिन यदि कोई अच्छा नहीं कर पा रहा है तो उसको टीम में लेने पर विचार नहीं होना चाहिए। यह एक गलत भावना है कि युवाओं को आगे बढ़ाओ। मुझे लगता है कि बेस्ट-11 चुनिए। आप 14-15 खिलाड़ियों का दल चुनिए और सिलेक्शन कमिटी पर छोड़ दीजिए कि किस तरह उसे बैलेंस करना है।' सचिन ने रायपुर में इस सीरीज में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ आखिरी ग्रुप-स्टेज गैच में 37 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, फिर उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में 42 गेंदों में 65 रन बनाए। हालांकि, उनका मानना है कि क्रीज पर लौटना आसान नहीं होता है क्योंकि शरीर कई बार दिल की बात नहीं सुनता है। सचिन के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें वह टीम फिजियो के साथ काम करते नजर आए। उन्होंने एएनआई से कहा, 'बॉडी पर काम करना आसान नहीं होता है। पहले भी मैं टूर्नमेंट में भाग लेने के लिए रायपुर आया था, तैयारी करते हुए मेरी पीठ में चोट लग गई और करीब 10 दिन के लिए बाहर होना पड़ा।' उन्होंने आगे बताया कि टीम के साथ दो फिजियो हैं जो उनकी चोट और शारीरिक समस्याओं को लेकर मदद करते हैं।

No comments:

Post a Comment