Friday, March 19, 2021

जीत से पहले विराट ने चौथे टी20 में क्यों छोड़ दिया था मैदान? खुद दी जानकारी March 18, 2021 at 09:40PM

अहमदाबाद भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में कमबैक करते हुए इंग्लैंड को सीरीज के चौथे टी20 में गुरुवार को 8 रन से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के कैप्टन (Virat Kohli) इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर के बाद मैदान छोड़कर चले गए थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव (57) की हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत ने 8 विकेट पर 185 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने शुरुआत तो दमदार की लेकिन 17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने पहले बेन स्टोक्स (46) और फिर कप्तान इयोन मॉर्गन (4) को लगातार दो गेंदों में चलता करते हुए मैच का पासा ही पलट दिया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन बनाए। पढ़ें, विराट ने मैच में जीत दर्ज करने के बाद बताया कि फिटनेस से जुड़ी चिंताओं को लेकर उन्होंने ऐसा किया था। विराट 16वें ओवर के बाद में मैदान से बाहर चले गए थे और डगआउट में नजर आए। वह तब कुछ खिंचाव महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी संभावित चोट से बचने के लिए उन्होंने मैदान छोड़ दिया था। कैप्टन कोहली ने कहा, 'मैं एक गेंद को पकड़ने के लिए दौड़ रहा था और मैंने डाइव लगाई। मैंने गेंद को तो पकड़ा, शायद बेहतर स्थिति में नहीं था। मैं आउटफील्ड छोड़कर चला और इनर सर्किल में फील्डिंग करने लगा।' उन्होंने कहा, 'अहमदाबाद में शाम के बाद तापमान भी बहुत जल्दी गिरता है। ऐसे में आपकी बॉडी भी हार्ड हो जाती है। मैं किसी भी तरह की चोट से बचना चाहता था, इसलिए फील्डिंग छोड़ डगआउट में लौट गया।' पढ़ें, रोहित शर्मा ने आखिरी 4 ओवरों में टीम की कप्तानी को संभाला। मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। आखिरी कुछ ओवरों के दौरान विराट की अनुपस्थिति ने सीरीज के 5वें टी20 मैच में उनकी उपलब्धता पर संदेह बढ़ा दिया था। 32 वर्षीय विराट ने हालांकि जोर देकर कहा कि वह शनिवार को सीरीज के अंतिम मैच में मैदान पर जरूर उतरेंगे। उन्होंने कहा, 'यह गंभीर नहीं है। मुझे एक दिन में बेहतर हो जाना चाहिए। हमारा मैच भी शाम को होना है जो सीरीज के लिहाज से काफी अहम है।' विराट कोहली ने मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की। 30 साल के सूर्यकुमार ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में 31 गेंदों पर 57 रन बनाए। वह टीम इंडिया के टॉप स्कोरर रहे। सीरीज का 5वां और अंतिम मैच शनिवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment