Friday, March 19, 2021

महिला को भेजे धमकी भरे मेसेज ? बाबर आजम के खिलाफ दर्ज होगी FIR March 18, 2021 at 11:15PM

कराचीपाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान (Babar Azam) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लाहौर की एक अदालत ने उत्पीड़न से जुड़े एक मामले में बाबर आजम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। न्यायाधीश हामिद हुसैन ने एक महिला हमिजा मुख्तार की याचिका पर गुरुवार को लाहौर में फेडरल जांच एजेंसी (Federal Investigation Agency) को यह आदेश दिया। इस महिला ने दावा किया है कि पाकिस्तानी कप्तान के खिलाफ मामला दायर करने के बाद उन्हें वॉट्सएप पर धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं। पढ़ें, सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों ने अदालत को बताया कि हमिजा ने साइबर अपराध से जुड़े विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी और जांच करने पर पता चला कि जिन नंबरों से धमकी भरे संदेश भेजे गए उनमें से एक नंबर बाबर आजम का है। करियर में अब तक 31 टेस्ट, 77 वनडे और 47 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके बाबर की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हमिजा ने आरोप लगाया कि उन्हें अलग-अलग नंबरों से वॉट्सएप पर लगातार धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं और एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है कि उसके पास उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो हैं। वह इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है। हमिजा ने इससे पहले बाबर के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगाए थे।

No comments:

Post a Comment