Friday, March 19, 2021

शार्दुल ठाकुर ने बताया रोहित शर्मा का वह मंत्र जिससे मिली चौथे टी20 में जीत March 18, 2021 at 11:43PM

अहमदाबाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सीरीज के चौथे टी20 मैच में गुरुवार को हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मिली इस रोमांचक जीत में पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का अहम योगदान रहा। शार्दुल ठाकुर ने ना सिर्फ रन रोके बल्कि ऐसे अहम मौके पर विकेट चटकाए, जब टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा था। शार्दुल ठाकुर ने बताया कि इसके पीछे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी दिमाग था। पढ़ें, विराट कोहली इस मैच में 16वें ओवर के दौरान मैदान से बाहर चले गए थे, ऐसे में रोहित शर्मा ने कमान संभाली। शार्दुल ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 2 ओवर विराट की कप्तानी में फेंके और शेष 2 ओवर रोहित के नेतृत्व में। पारी के 17वें ओवर में उन्हें अपना तीसरा ओवर डालने को कहा गया। रोहित ने जब शार्दुल को गेंद थमाई तो एक बात भी कही। शार्दुल ने पारी के 17वें ओवर में मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने इस ओवर की शुरुआती गेंदों पर बेन स्टोक्स और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को पविलियन की राह दिखा दी। बस यहीं से मैच का रुख बदल गया और टीम इंडिया ने कमबैक की ओर कदम भी बढ़ा दिए। पढ़ें, उन्होंने मैच के बाद कहा, 'रोहित ने मुझसे कहा कि तुम्हारा जो हुनर है, उसके हिसाब से गेंदबाजी करो। मैदान की बाउंड्री एक ओर से छोटी है, उसे ध्यान में रखकर अपना बोलिंग प्लान बनाओ और गेंद फेंको। मैंने ठीक वैसा ही किया।' शार्दुल ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट झटके।

No comments:

Post a Comment