Wednesday, February 24, 2021

विकेट के पीछे पंत का 'शोर', सहवाग ने कहा- 'पक्का स्ट्रीट क्रिकेटर' February 24, 2021 at 08:01PM

अहमदाबाद ऋषभ पंत विकेट अपनी बल्लेबाजी से तो देखने वालों का मनोरंजन करते ही हैं लेकिन साथ ही वह विकेट के पीछे अपनी बातों से भी चर्चा में रहते हैं। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने पंत की इस आदत पर उन्हें, 'अलटिमेट स्ट्रीट क्रिकेटर' कहा है। पंत अपने करियर का पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल रहे हैं। बुधवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद वीरेंदर सहवाग ने एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें पंत विकेट के पीछे से चिल्लाते हुए बेन फोक्स और जैक लीच को कन्फ्यूज कर रहे हैं। टीम इंडिया के पास वहां एक और विकेट लेने का मौका था क्योंकि रन लेते समय दोनों बल्लेबाजों के बीच में गलतफहमी हो गई थी। सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो के साथ कैप्शन दिया, 'यह पूरी तरह स्ट्रीट क्रिकेटर हैं- #rishabhpant, यह इतना शोर मचाते हैं कि बल्लेबाज कन्फ्यूज हो जाते हैं। कौन ऐसा है जो सोचता है कि सिर्फ शोर मचाने से वह विकेटकीपर बन सकता है।' भारतीय टीम को हालांकि उस समय तो विकेट नहीं मिला था लेकिन जैक लीच कुछ गेंद बाद आउट हो गए थे। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। अक्षर ने छह और अश्विन ने तीन विकेट लिए। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 112 रन पर ऑल आउट हो गया। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन नबालिए थे। रोहत शर्मा 53 और अजिंक्य रहाणे एक रन बनाकर क्रीज पर थे।

No comments:

Post a Comment