Wednesday, February 24, 2021

हादसे के बाद कैसा है टाइगर वुड्स का हाल, गोल्फ कोर्स पर कर पाएंगे वापसी? February 24, 2021 at 07:29PM

नई दिल्लीगोल्फ के सुपरस्टार अमेरिका के (Tiger Woods) को एक हादसे में काफी चोट आईं जिसके बाद गोल्फ कोर्स पर उनकी वापसी मुश्किल लग रही है। वुड्स मंगलवार (भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह) को एक पहाड़ी रास्ते पर कार ड्राइव कर रहे थे, तब ही अनियंत्रित होने के चलते हादसे का शिकार हो गए। लॉस एंजिलिस के पास हुए इस हादसे में उनके पैर में काफी चोट आई। उन्हें कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकालना पड़ा, जिसके बाद सर्जरी की गई। हालांकि उनकी चोट जानलेवा नहीं थी। हार्बर-यूसीएलए मेडिकल सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनीश महाजन ने कहा कि वुड्स के दाएं पैर की टिबिया और फाइबुला (Tibia and Fibula) हड्डियां टूट गई हैं। पैर और टखने की हड्डियों में भी चोट लगी है। उनकी टीम ने कहा कि वुड्स सर्जरी के बाद से ठीक हो रहे हैं। चोट की गंभीरता और उनके पैर के कई फ्रैक्चर के बाद से यह माना जा रहा है कि दुनिया के पूर्व नंबर-1 गोल्फर के शानदार करियर का अंत हो गया है। चोट के बावजूद कई बार वापसी करने वाले वुड्स ने 43 साल की उम्र में भी 2019 में मास्टर्स खिताब जीता था। हालांकि अब यह मुश्किल लग रहा है। 15 मेजर चैंपियनशिप जीत चुका यह दिग्गज गोल्फर एक टीवी शो में हिस्सा लेने के लिए लॉस एंजिलिस में था। अधिकारियों ने कहा कि जब उन्होंने शुरुआती जांच की थी, तब अल्कोहल या अन्य किसी तरह के नशीले पदार्थ का प्रभाव नहीं मिला।

No comments:

Post a Comment