Wednesday, February 24, 2021

PSL 2021: मैदान पर ऐसा क्या हुआ कि ICC के नियम पर भड़के शाहिद अफरीदी February 24, 2021 at 01:57AM

कराचीपाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के उस नियम से नाखुश हैं जो कोविड-19 महामारी के कारण अंपायरों को मैच के दौरान खिलाड़ियों की टोपी लेने से रोकता है। इस मामले पर वह भड़के और सोशल मीडिया पर आईसीसी पर सवाल भी उठाया है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान सुल्तान्स की तरफ से खेल रहे अफरीदी पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच के दौरान तब नाखुश दिखे जब उनके गेंदबाजी के लिए आने पर अंपायर ने उनकी टोपी लेने से इनकार कर दिया। अफरीदी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘प्रिय आईसीसी हैरान हूं कि अंपायरों को गेंदबाजों की टोपी लेने की अनुमति क्यों नहीं दी गयी जबकि वे उसी जैव सुरक्षित वातावरण में रहते हैं जिसमें खिलाड़ी और प्रबंधन के लोग रहते हैं और यहां तक खेल समाप्त होने पर हाथ भी मिलाते हैं।’

No comments:

Post a Comment