Wednesday, February 24, 2021

देखें वीडियो: रविचंद्रन अश्विन ने किया जो रूट को LBW, देखने वाला था कोहली का जश्न February 24, 2021 at 02:00AM

अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच का इंतजार काफी वक्त से हो रहा था। बुधवार को अहमदाबाद में इसकी शुरुआत भी हो गई। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और इस विकेट पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन शुरुआत में उछाल हासिल करने वाली पिच पहले घंटे के भीतर ही टर्न लेने लगी। इंग्लैंड के बल्लेबाज एक बार फिर मुश्किल में थे। पहला सेशन समाप्त होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट खो दिए थे। आउट होने वाले चार बल्लेबाजों में जो रूट भी शामिल थे, जो स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं। रूट को रविचंद्रन अश्विन ने विकेट के सामने पकड़ा। पारी के 22वें ओवर में अश्विन राउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे थे। भारतीय ऑफ स्पिनर लगातार इसी ऐंगल से इंग्लैंड के कप्तान पर आक्रमण कर रहा था। ऐसा लग रहा था कि यह टीम की रणनीति का कोई हिस्सा हो सकता हैं। अश्विन की यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हई और फिरट अंदर की ओर आई। रूट ने गेंद को बैकफुट पर जाकर खेलने का फैसला किया और यहीं वह चूक कर गए। गेंद रूट के पिछले पैर पर लगी। बॉल ट्रैकर में साफ हुआ कि गेंद लेग स्टंप से टकरा रही है। मैदानी अंपायर का फैसला कायम रहा। हालांकि कॉमेंटरी पर कहा भी गया कि गेंद की लंबाई पढ़ने में रूट से चूक हो गई। वह गेंद को फ्रंट फुट पर आकर खेल सकते थे। रूट के आउट होते ही भारतीय कप्तान देखने वाला था। वह काफी जोश में नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि कोहली को अपने प्लान के सफल होने की बहुत खुशी थी। भारत ने इंग्लैंड पर कब्जा कड़ा कर लिया है। खबर लिखे जाने तक उसके छह बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। अक्षर पटेल ने तीन और अश्विन ने दो विकेट लिए थे। वहीं अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे। इशांत ने डॉमिनिक सिब्ली को आउट किया था।

No comments:

Post a Comment