Wednesday, February 24, 2021

अक्षर पटेल ने शानदार 'सिक्स', अहमदाबाद में इंग्लैंड को किया चित February 24, 2021 at 03:51AM

अहमदाबाद अक्षर पटेल (Axar Patel) का टेस्ट करियर अभी नया है लेकिन नाम नहीं। घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और सीमित ओवरों के फॉर्मेट में वह काफी दम दिखा चुके हैं। गेंद के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। लेकिन, फिलहाल बात उनकी गेंदबाजी की। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गैर-मौजदूगी में उनके ही राज्य, हालांकि अलग टीम, से आने वाले इस स्पिनर ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का अच्छा साथ निभाया है। अहमदाबाद अक्षर पटेल (Axar Patel) का घरेलू मैदान है। वह रणजी ट्रोफी में गुजरात की ओर से ही खेलते हैं और भले ही यह इस नए मैदान पर पहला टेस्ट हो अक्षर के लिए यह घर के आंगन की तरह रहा। उन्होंने गेंद पिच पर कम घुमाई लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों के दिमाग में ज्यादा घूम रही थी। इंग्लैंड के बल्लेबाजों में अप्रोच की कमी साफ नजर आई। पटेल आए और विकेट लेने का जो सिलसिला शुरू किया वह थमा नहीं। उन्होंने 38 रन देकर 6 विकेट लिए। कोहली ने अश्विन से पहले दी पटेल को गेंदबाजी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की। इन दोनों से तीन-तीन ओवर करवाने के बाद उन्होंने अक्षर पटेल (Axar Patel) को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया। उन्हें रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से पहले गेंदबाजी की कमान सौंपी गई। पटेल ने अपनी पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को आउट किया। बेयरस्टो गेंद खेलने आगे गए लेकिन गेंद उनके पैड से टकराई और अंपायर ने उन्हें आउट दिया। हालांकि इसके बाद उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर के फैसले को सही ठहराया। इसके बाद उन्होंने जैक क्राउली का विकेट लिया। क्राउली ने हाफ सेंचुरी बनाई थी। वह इंग्लैंड के इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक सके। आर्चर को आउट कर लिया पांचवां विकेट जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को बोल्ड कर अक्षर (Axar Patel) ने इस पारी में पांचवां विकेट हासिल किया। यह उनके टेस्ट करियर में दूसरा मौका है जब उन्होंने पारी में दूसरी बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। चेन्नै टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने पांच विकेट लिए। बेन फोक्स को आउट उन्होंने पारी में छठा विकेट हासिल किया। यह डे-नाइट टेस्ट में किसी स्पिनर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले वेस्टइंडीज के स्पिनर देवेंद्र बीशू ने पाकिस्तान के खिलाफ 48 रन देकर 8 विकेट लिए थे। कहां चूके अंग्रेज विकेट पर टर्न था लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अक्षर पटेल पर ज्यादातर विकेट सीधी गेंदों पर खोए। महान बल्लेबाज सुनील गावसकर ने बताया भी अंग्रेज बल्लेबाजों ने कहां चूक की। उन्होंने बताया कि चेन्नै के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज बैकफुट पर ज्यादा खेल रहे हैं। हालांकि भारत के लिहाज से स्पिनर्स को खेलने का यह तरीका सही है लेकिन अहमदाबाद की पिच पर थोड़ी तेजी है इसलिए वह विकेट के सामने पकड़े जा रहे हैं। गावसकर ने सलाह दी की बल्लेबाजों को स्पिनर्स को खेलने के लिए गेंद की पिच पर आना चाहिए।

No comments:

Post a Comment