Wednesday, February 24, 2021

नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा गुजरात के मोटेरा का क्रिकेट स्टेडियम, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस February 23, 2021 at 11:13PM

नई दिल्ली गुजरात के मोटेरा स्थित क्रिकेट स्टेडियम को प्रधानमंत्री का नाम दिया गया है। इसके साथ ही अब यह नरेंद्र मोदी स्टेडिम के नाम से जाना जाएगा। इसका ऐलान होते ही ट्विटर पर "" टॉप ट्रेंड करने लगा है। यहां लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बीजेपी के समर्थक जहां इस बात पर फूले नहीं समा रहे कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत में बना है तो विरोधी सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने तो यहां तक कह दिया कि यह देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान है। वहीं, ट्विटर हैंडल @ziyauddinAzmi_ ने प्रधानमंत्री मोदी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर चलने का आरोप मढ़ दिया। उसने कहा कि सरदार पटेल के नाम पर बने स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम करना शर्म की बात है। वहीं, ट्विटर हैंडल @TheJenilDGohel ने इसी बहाने पेट्रोल की बढ़ती कीमत का भी गुस्सा उतार दिया। इसने पीएम को स्वार्थी बताते हुए कहा कि मोदी ने पहले पेट्रोल की कीमत का शतक लगवा दिया और अब स्टेडियम का नाम अपने नाम पर बदल दिया। वहीं, इस फैसले के समर्थन में आए लोग विरोधियों से चुटकी लेने पर तुले हैं। एक ने कहा कि उसे कुछ जलने की बू आ रही है वहीं, @theheelYash नाम के ट्विटर हैंडल ने कहा कि विरोधी पार्टियां अब लोकतंत्र की मौत, संविधान खतरे में हैं जैसी फालतू बातें करेंगी। भारत का स्पोर्ट्स हब बनेगा अहमदाबाद: शाह ध्यान रहे कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोटेरा स्थित का उद्घाटन किया। यह स्टेडियम सरदरा वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का एक हिस्सा है। 236 एकड़ में बनने वाले इस एन्क्लेव में नैटटोरियम, एथलेटिक्स/ट्रैक ऐंड फील्ड/फुटबॉल स्टेडियम, फील्ड हॉकी और टेनिस स्टेडियम, इनडोर स्पोर्ट्स हॉल/एरिनाज, आउटडोर फील्ड्स, वेल्ड्रोम/स्केटिंग एरिया/बीच वॉलिबॉल फैसिलिटी के साथ-साथ बोटिंग सेंटर भी होगा। केंद्रीय गृह मंत्री और स्थानीय सांसद अमित शाह ने कहा अहमदाबाद अब देश का स्पोर्ट्स हब बनकर उभरेगा।

No comments:

Post a Comment