Saturday, January 23, 2021

'टी20 या वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीतने पर विराट को कप्तानी से देना होगा इस्तीफा' January 23, 2021 at 12:20AM

नई दिल्ली ने () की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली एक टेस्ट मैच खेलकर स्वदेश लौट आए थे। इसके बाद सीरीज के आखिर के तीन टेस्ट में अजिंक्य रहाणे () ने टीम इंडिया की अगुआई की। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत के पास आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप फाइनल (ICC World Test Championship) का खेलना का अच्छा मौका है। भारत ने आखिरी बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था कोहली की अगुआई में भारतीय टीम अभी तक आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। टीम इंडिया ने आखिर बार महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इसके बाद कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से चूक गई। साल 2019 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम खिताब नहीं जीत सकी। अगले दो वर्ल्ड कप भारत में होंगे आयोजित भारत को इस साल के आखिर में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करना है। इसके बाद अगला वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में होना है। कोहली के पास अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को खिताब दिलाने का सुनहरा मौका होगा। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर () का कहना है कि यदि कोहली आईसीसी के आगामी दो टूर्नामेंट में भारत को खिताब दिलाने में असफल रहते हैं तो उन्हें कप्तानी से इस्तीफा दे देनी चाहिए। 'कोहली को कम से कम एक खिताब तो जीतना ही होगा' पनेसर ने एक खेल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ' यदि भारत अपनी मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप या वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाता है, तो मुझे लगता है कि विराट कोहली को कप्तानी छोड़नी होगी। वह अच्छी कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने घर में होने वाले दो वर्ल्ड कप में से कम से कम एक खिताब तो जीतने होंगे।' रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती। पनेसर ने कहा, ' ये एक रोमांचक डिबेट है। मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना काम बखूबी निभाया जब उन्हें कप्तानी दी गई। भारतीय टीम फरवरी में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment