Saturday, January 23, 2021

भारत दौरे से पहले केपी ने भेजे द्रविड़ के 'मंत्र', बोले- प्रिंट करके टीम को दो, पक्का सफल होंगे January 23, 2021 at 06:51AM

नई दिल्लीइंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है और इससे पहले उसके पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शनिवार को स्पिन गेंदबाजी को खेलने के वो गुर साझा किए जो कुछ साल पहले राहुल द्रविड़ ने उन्हें दिए थे। वर्ष 2017 में भारत के महान बल्लेबाज द्रविड़ द्वारा उन्हें भेजे गए ईमेल को साझा करते हुए पीटरसन ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से एक आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वे इसे डॉम सिबले और जाक क्राउली को दे दे जो श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया के खिलाफ स्पिन को खेलने में जूझ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरीज में एम्बुलदेनिया ने पहले और दूसरे टेस्ट में उनके विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज सिबले और क्राउले को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। द्रविड़ द्वारा भेजे गए ईमेल के दो पन्ने साझा करते हुए पीटरसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड, इसे प्रिंट करवा लीजिए और सिबले व काउले को दे दीजिए। अगर वे चाहें तो इसके बारे में लंबी चर्चा के लिए वे मुझे फोन कर सकते हैं।’ इससे पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘क्राउले और सिबले को वो ईमेल देखना चाहिए जो मुझे द्रविड़ ने स्पिन खेलने के बारे में भेजा था। इससे मेरा गेम ही बदल गया था।’ भारत के दौरे पर इंग्लैंड को चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

No comments:

Post a Comment