Saturday, January 23, 2021

भारत दौरे के लिए रवाना हुए स्टोक्स, IPL के बाद पहली बार खेलते हुए आएंगे नजर January 23, 2021 at 04:30PM

नई दिल्ली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर () भारत दौरे (England tour of India) के लिए रवाना हो चुके हैं। स्टोक्स ने फ्लाइट के अंदर से अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए इसकी जानकारी दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नई में होगी। इंग्लैंड की टीम इस समय श्रीलंका में मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड ने अपने कई खिलाड़ियों को आराम दिया था जो अब भारत के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नई में खेले जाएंगे भारत और इंग्लैंड () के बीच शुरुआती दो टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुरू के दो टेस्ट मैचों के लिए गुरुवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था जिसमें 6 रिजर्व खिलाड़ी शामिल हैं। स्टोक्स, बटलर और आर्चर की हुई वापसी स्टोक्स सहित विकेटकीपर जोस बटलर () और तेज गेंदबाज () की भी इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ आराम दिया गया था। स्टोक्स और आर्चर की वापसी पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा है कि इन दो खिलाड़ियों के आने से उनकी टीम को भारत जैसी क्वालिटी टीम के खिलाफ मजबूती मिलेगी। स्टोक्स आखिरी बार आईपीएल 2020 में खेले थे स्टोक्स आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में खेले थे। आईपीएल 2020 का आयोजन पिछले साल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में हुआ था। पिता की बीमारी के कारण स्टोक्स आईपीएल के पहले हाफ में नहीं खेले थे। पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रूट, जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स। पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

No comments:

Post a Comment