Saturday, January 23, 2021

कोहली जैसे बैट्समैन को अपनी फिरकी में फंसाने को स्वान ने बताया फॉर्मूला January 23, 2021 at 08:05PM

लंदन इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर () का कहना है कि भारत (India vs England) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उनके देश के स्पिनरों को धैर्य बनाए रखना होगा। स्वान को लगता है कि इस दौरे में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। लीच और डॉम बेस की स्पिन जोड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन गॉल में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्हें विकेट नहीं मिला। स्वान ने अपने 255 टेस्ट विकेटों में से 60 विकेट भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में लिए हैं और वह जानते हैं कि उपमहाद्वीप में सफल होने के लिए क्या आवश्यक है। 'कोहली जब स्पिनरों को खेलते हैं तो खराब गेंद का इंतजार करते हैं' इस 41 वर्षीय पूर्व स्पिनर ने एक क्रिकेट कार्यक्रम में कहा, ‘एक चीज मैं हमेशा खुद से कहता था कि गेंद स्पिन होगी और वह स्पिन करती थी यहां तक कि उस दिन भी जब पिच बेहद सपाट हो। अगर आप विशेषकर भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो वे आपको पूरे सम्मान के साथ खेलते हैं। वर्तमान टीम में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) नहीं हैं। () जब स्पिनरों को खेलते हैं तो खराब गेंद का इंतजार करते हैं।’ ' ...तो आपको विकेट मिलेंगे' स्वान ने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाज बेहद धैर्यवान हैं लेकिन अगर आप धैर्य रखने के लिए तैयार हैं और संयम के साथ पूरे दिन गेंदबाजी करते हैं तो आपको विकेट मिलेंगे। आपको उनके सामने बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है और आपकी लय थोड़ा गड़बड़ा सकती है जो कि बुरी बात नहीं है।’ 'जैक लीच को मिल सकती है सफलता' इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि भारत में इंग्लैंड की सफलता में लीच अहम भूमिका निभा सकते हैं। बकौल स्वान, ‘भारत में जिनको सफलता मिल सकती है उनमें मैं जैक लीच को भी रखूंगा। उसे सीधी गेंद करनी चाहिए। उसे मिडिल स्टंप को निशाना बनाकर गेंदबाजी करनी चाहिए। अगर जैक लीच ऐसा कर सकता है और एक छोर से लगातार गेंदबाजी करते हैं तो आप अपने मुख्य गेंदबाजों मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को रोटेट कर सकते हो और दूसरे स्पिनर को आक्रमण की छूट दे सकते हो। मैं मानता हूं कि भारत की यह टीम लगातार बेहतर करती जा रही है। ईमानदारी से कहूं तो जब तक मैं उस टीम को नहीं देख लेता तब तक यही सोचूंगा कि भारत की टीम अच्छी है लेकिन क्या वह वास्तव में इतनी अच्छी है।’ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद पांच टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment