Saturday, January 23, 2021

धवन पर हो सकती है कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला January 23, 2021 at 06:49PM

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज () का प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धवन की ये फोटो बनारस की है, जहां उन्होंने नौका विहार के दौरान पक्षियों को दाना खिलाया था। () के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगा रखा है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नाव संचालक पर कार्रवाई करने की तैयारी की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धवन के इस वायरल फोटो को देख जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दिया है। धवन ने नाव में बैठकर पक्षियों को दाना खिलाते हुए फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ' खुशियां पक्षियों को खाना खिलाने में हैं।' धवन ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और गंगा आरती में भी शामिल हुए। में अपने साथियों के बीच 'गब्बर' के नाम से फेमस धवन ने अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की। उन्होंने मुंह पर मास्क और शॉल ओढ़े रखा था। बाद में लोगों ने उन्हें पहचान लिया। बाबा भैरव के भी किए दर्शन धवन दो दिन तक काशी में रहे। इस दौरान उन्होंने काशी की गलियों का जमकर लुत्फ उठाया। मंगलवार रात शिखर धवन ने बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद मत्था टेका था। इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए घोषित भारतीय टीम में धवन को शामिल नहीं किया गया है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नई में जबकि बाकी के दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment