Sunday, October 31, 2021

जीवनदान मिलने के बाद भी कमाल नहीं कर सके रोहित, पत्नी रितिका का ऐसा था रिएक्शन October 31, 2021 at 05:44AM

दुबईपहले मैच में हार झेलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया की हालत नहीं सुधरी। इस बार भी विराट ने पहले टॉस गंवाया और फिर नियमित अंतराल पर टीम विकेट गंवाती गए। दुबई में जारी 'करो या मरो' के इस मैच में भारत अलग रणनीति से उतरा। 2013 के बाद दूसरा ऐसा मौका होगा, जब रोहित ओपनिंग के लिए नहीं उतरे। मगर जल्द ही पहला विकेट गिरने के बाद वह मैदान पर आए, लेकिन पहली ही गेंद पर उनका एक आसान कैच छोड़ दिया गया। मैदान पर क्या हुआ था? मामला तीसरे ओवर की आखिरी बॉल का है। तीसरे नंबर पर आए रोहित शर्मा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुंबई इंडियंस में उनकी कप्तानी में खेलने वाले ट्रेंट बोल्ट ने शॉर्ट बॉल फेंकी, जिस पर हिटमैन ने पुल करना चाहा। फाइन लेग पर खड़े एडम मिलने ने एक बेहद आसान कैच टपका दिया। जबतक गेंद हवा में थी, तब तक सभी का सांसें अटकी हुईं थीं। मैदान पर रितिका का भी कुछ ऐसा ही हाल था। रितिका को आया मिनी हार्ट अटैक इस दौरान मैदान पर मौजूद रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह का रिएक्शन देखने लायक था। रितिका स्टैंड्स में बैठी थीं, जब बॉल हवा में थी तब रितिका की भी मानो सांसें थम गई हो, लेकिन जैसे ही मिलने ने कैच छोड़ा पूरे भारत समेत रितिका ने भी राहत की सांस ली। बगल में बैठीं रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति और रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा, मिसेज शर्मा को हिम्मत देती नजर आईं। फेल हुए सारे दिग्गज इस जीवनदान को रोहित शर्मा भुना नहीं पाए। वह आठवें ही ओवर में आउट हो गए। 14 गेंद में 14 रन बनाने वाले रोहित शर्मा न्यूजीलैंड का दूसरा शिकार थे। भारतीय बल्लेबाजों की लचर बल्लेबाजी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने की वजह से 20 ओवर में स्कोर सिर्फ 110 रन ही लग पाया। इतने रन बनाने के लिए भी भारत के सात विकेट गिर गए। 19 गेंद में नाबाद 26 रन बनाने वाले रविंद्र जडेजा भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। सोशल मीडिया पर वायरल रितिका का रिएक्शन

No comments:

Post a Comment