Sunday, October 31, 2021

युद्ध का समय भी आएगा... आसिफ अली के 'बंदूक सेलिब्रेशन' पर भड़के अफगान राजदूत October 31, 2021 at 01:28AM

नई दिल्लीपाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के सुपर-12 के ग्रुप-2 में अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया था। मैच में तूफानी 4 छक्के उड़ाते हुए पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित करने वाले आसिफ अली ने जश्न के दौरान बैट का इस्तेमाल बंदूक के तौर पर किया था। यह बात न केवल क्रिकेट फैंस को नागवार गुजरी, बल्कि श्रीलंका में अफगानिस्तान के राजदूत अशरफ हैदरी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खेल के खेल ही रहने देने और जश्न पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट में लिखा- पाकिस्तान के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी आसिफ अली का जश्न के तौर पर बैट को बंदूका की तरह दिखनाया आक्रामकता की शर्मनाक हरकत है। अफगान खिलाड़ियों ने उन्हें और उनके साथियों को कड़ी टक्कर दी। सबसे बढ़कर खेल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, मित्रता और शांति के बारे में है। युद्ध का समय भी आएगा! बता दें कि अफगानिस्तान के छह विकेट पर 147 रन के स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम एक समय मुश्किल में दिख रही थी लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ आसिफ अली ने 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर अपनी टीम को एक ओवर रहते जीत दिलायी। इससे पहले पाकिस्तान के शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने पावरप्ले में चार विकेट विकेट गंवाने के बावजूद अफगानिस्तान की टीम अंत में कप्तान मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब के बीच सातवें विकेट के लिए 45 गेंद में 71 रन की नाबाद साझेदारी से छह विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी।

No comments:

Post a Comment