Sunday, October 31, 2021

विराट, रोहित और अश्विन ने न्यूजीलैंड की तारीफ की तो जडेजा बोले- इतिहास भूल जाओ अब हम जीतेंगे October 31, 2021 at 01:04AM

दुबईबड़े मुकाबले से ठीक पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्पिनर आर. अश्विन ने न्यूजीलैंड की तारीफ की तो रविंद्र जडेजा ने मैच पर बड़ा बयान दिया। टी-20 वर्ल्ड कप की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड वीडियो में जड्डू ने कहा कि इतिहास क्या है? भूल जाइए। हमेशा हमें आगे की सोचनी चाहिए। यह समय है जब पॉजिटिव सोच के साथ बढ़ना होगा। हमारा लख्य वर्ल्ड कप ट्रोफी है। यहां हम अगर अच्छी क्रिकेट खेलेंगे तो पक्का जीतेंगे। दूसरी ओर, कप्तान विराट कोहली ने केन विलियमसन की टीम की तारीफ करते दिखे। उन्होंने कहा कि हम राइवलरी की बात न करके अगर देखें तो पिछले 7-8 वर्षों से न्यूजीलैंड ने काफी कुछ उपलब्धि हासिल की है। वे वर्ल्ड कप 2015 से लगातार आईसीसी के इवेंट्स के फाइनल में पहुंचते रहे हैं। उन्हें इस बात की क्रेडिट देनी होगी कि वे एक टीम के रूप में बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। न केवल ऑन द फील्ड, बल्कि ऑफ द फील्ड भी हमारी उनसे अच्छे रिश्ते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेलने वाले आर. अश्विन ने न्यूजीलैंड टीम को स्मार्ट क्रिकेट खेलने वाली टीम बताया है। उन्होंने कहा कि वे प्लानिंग बहुत अच्छी करते हैं और उसे मैदान पर पूरी तरह से लागू भी करते हैं। टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि न्यूजीलैंड एक टेक्टिकल टीम है। वह जब मैदान पर उतरते हैं तो उनके पास एक अच्छा प्लान होता है। इसलिए आप कुछ भी आसानी से नहीं कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से दो बार भिड़ी है और दोनों ही मौकों पर कीवी टीम भारी पड़ी। आज का मुकाबला बेहद खास है। टीम इंडिया अगर मैच हारती है तो उसका टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। विराट कोहली की इस टीम के लिए यह मैच एक तरह से क्वॉर्टर फाइनल की तरह है।

No comments:

Post a Comment