Sunday, October 31, 2021

टी 20 विश्व कप मैच के दौरान इस खिलाड़ी को मिली शानदार विदाई, देखें वीडियो October 31, 2021 at 02:18AM

अबुधाबी अफगानिस्तान के () ने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। असगर ने अपने आखिरी इंटरनैशनल मैच में 31 रन की पारी खेली। 33 साल के असगर ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में नामीबिया के खिलाफ 23 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्का लगाया। पुरुष टी20 इंटरनैशनल मैचों में असगर के नाम बतौर कप्तान सबसे अधिक मैच जीतने का रेकॉर्ड है। असगर ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि नामीबिया के खिलाफ वह अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच खेलेंगे। इसके बाद वह संन्यास ले लेंगे। असगर जब नामीबिया के खिलाफ आउट होकर मैदान के बाहर जा रहे थे तब अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (Asghar Afghan Guard of Honour) दिया। या यूं कहें कि अफगान का किसी हीरो की तरह विदाई दी गई। इसके अलावा नामीबिया की टीम ने भी उन्हें तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मैदान से विदा किया। असगर अफगान के इस फैसले से हर कोई हैरान है। 33 वर्षीय इस बल्लेबाज ने खेल के तीनों फॉर्मेट में अफगानिस्तान की कमान संभाली है। टी-20 इंटरनेशनल में अन्य किसी भी अफगान कप्तान की तुलना में उनका सक्सेस रेट सर्वाधिक 81.73 है। इस मामले में धोनी से आगे हैं असगर असगर की कप्तानी में अफगानिस्तान को 52 में से 42 टी20 में जीत मिली है जो सर्वाधिक है। इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 41 जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि इंग्लैं के कप्तान इयोन मोर्गन 40 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने असगर अफगान के इस फैसले का स्वागत किया है। एसीबी ने ट्वीट किया, 'देश के लिए उन्होंने जो सेवाएं दी है, उसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं और फैसले का स्वागत व सम्मान करते हैं। उनकी जगह को भरने के लिए युवा अफगानिस्तान के क्रिकेटर्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।' अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच में साल 2018 में असगर की ही कप्तानी में खेला था। इस मैच का आयोजन बीसीसीआई ने बेंगलुरु में करवाया था। हालांकि मैच एकतरफा अंदाज में टीम इंडिया ने ही अपने नाम किया था। 114 एकदिवसीय मैच में 2424 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी 74 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1351 रन बनाए हैं।

No comments:

Post a Comment