Sunday, October 31, 2021

AFG vs NAM Highlights: नामीबिया ने बिना लड़े टेके घुटने, अफगानिस्तान ने 62 रन से हराया October 31, 2021 at 03:32AM

अबुधाबी अफगानिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 मुकाबले में नामीबिया (AFG vs NAM) को 62 रन से हरा दिया। अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान की ओर से रखे गए 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 98 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान की 3 मैचों में यह दूसरी जीत है। 4 अंक लेकर अफगानिस्तान की टीम ग्रुप 2 में पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं नामीबिया की दो मैचों में यह पहली हार है। नामीबिया 2 अंकों के साथ अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर है। नामीबिया की ओर से डेविड वीस ने सबसे अधिक 26 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक और हामिद हसन ने 3-3 विकेट निकाले। अफगानिस्तान ने 160 रन बनाए इससे पहले अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत के बाद मोहम्मद शहजाद के 45 रन की मदद से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। शहजाद के अलावा टीम के लिये हजरतुल्लाह जजई ने 33, कप्तान मोहम्मद नबी ने नाबाद 32 और असगर अफगान ने 31 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। पावरप्ले में अफगानिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन बनाए जजई (33 रन) और शहजाद ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 50 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। इस साझेदारी में जजई काफी आक्रामक थे। पर पावरप्ले के अगले ही ओवर में वह जेजे स्मिट का शिकार हो गए। उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जमाए। रहमनुल्लाह गुरबाज क्रीज पर उतरे और आठ गेंद खेलने के बाद जान निकोल लोफ्टी ईटन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। शहजाद एक एक रन के साथ बीच में शॉट लगाते हुए अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन रूबेन ट्रंपलमैन (34 रन देकर दो विकेट) की गेंद को विकेटकीपर के पीछे भेजने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे और अर्धशतक से पांच रन से चूक गए। उन्होंने 33 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 45 रन बनाए। असगर अफगान के सिक्स से अफगानिस्तान के हुए 100 रन अफगानिस्तान ने इस तरह तीसरा विकेट 89 रन के स्कोर पर गंवाया। असगर अफगान के 15वें ओवर में लगाए गए छक्के से अफगानिस्तान से 100 रन पूरे किए। लोफ्टी ईटन (21 रन देकर दो विकेट) की एलबीडब्ल्यू की अपील का रिव्यू लेने के बाद नजीबुल्लाह जदरान (07) पवेलियन लौट गए जो 11 गेंद ही खेल सके थे। अपने आखिरी इंटरनैशनल मैच में असगर ने 31 रन की पारी खेली इस मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले अफगान 31 रन बनाकर ट्रंपलमैन का दूसरा शिकार बने। उन्होंने 23 गेंद में तीन चौके और एक छक्का लगाया। जब वह मैदान से पवेलियन की ओर लौट रहे थे तो सभी खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाए और मैदान पर अफगानिस्तान के प्रशंसकों ने हाथ से सलामी दी। असगर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। अंत में मोहम्मद नबी ने 17 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 32 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।

No comments:

Post a Comment