Sunday, October 31, 2021

India vs New Zealand: ये आंकड़े देखकर खुश हो जाएगा भारतीय फैंस का दिल, बीते पांचों टी20 मुकाबलों में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया है October 31, 2021 at 12:15AM

दुबई भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 का अहम मुकाबला है। भारतीय टीम को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था वहीं न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने पांच विकेट से हराया था। टूर्नमेंट के लिहाज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला काफी अहम हो जाता है। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक दो मुकाबले हुए हैं। दोनों बार कीवी टीम ही भारी पड़ी है। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड ने 16 सितंबर को हुए मैच में 10 रन से हराया था। वहीं 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 15 मार्च को हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 47 रन से हार का सामना करना पड़ा था। आईसीसी टूर्नमेंट्स की बात करें तो भी पांच मुकाबलों में भारतीय टीम सिर्फ एक बार (विश्व कप 2003) में ही जीती है। इसके अलावा बाकी चार मुकाबलों, जिसमें 2019 का विश्व कप सेमीफाइनल और 2021 की आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप भी शामिल है, में कीवी टीम ही जीती है। तो क्या आंकड़े भारत के लिए इतने खराब हैं। इस तस्वीर का दूसरा पहलू भी है जो भारतीय टीम को राहत देता है। भारतीय टीम ने हालिया मुकाबलों में कीवी टीम को न सिर्फ पटखनी दी है बल्कि मुश्किल वक्त में धैर्य भी कायम रखा है। दोनों टीमों के बीच हुए बीते पांचों टी20 इंटरनैशनल मुकाबले भारत ने जीते हैं। 2020 में भारत ने जब न्यूजीलैंड का दौरा किया था तब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। भारत ने ये पांचों मुकाबले जीते थे। इसमें से दो मैच तो सुपर ओवर तक गए थे। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इन मैचों से प्रेरणा लेकर मैदान पर उतरना चाहेगी।

No comments:

Post a Comment