Saturday, September 4, 2021

नोएडा के डीएम सुहास ने देश को सिल्वर मेडल, पीएम मोदी सहित दिग्गजों ने यूं दी बधाई September 04, 2021 at 05:12PM

स्टार पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा के जिलाधिकारी 38 वर्षीय सुहास एलवाई ने तोक्यो पैरालिंपिक की पुरुष एकल एसएल4 क्लास बैडमिंटन स्पर्धा में भारत को सिल्वर दिलाया है, जो टूर्नामेंट में देश का 18वां मेडल भी है। वह खिताबी मुकाबले में दो बार के विश्व चैम्पियन माजूर से 62 मिनट तक चले फाइनल में 21-15 17-21 15-21 से हार गए। इस तरह गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी सुहास पैरालंपिक में पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी भी बन गए हैं। खास मौके पर पीएम मोदी सहित दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी है...

भारत के सुहास यथिराज रविवार को तोक्यो पैरालिंपिक की पुरुष एकल एसएल4 क्लास बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में शीर्ष वरीय फ्रांस के लुकास माजूर से करीबी मुकाबले में हार गए जिससे उन्होंने ऐतिहासिक रजत पदक से अपना अभियान समाप्त किया।


Noida DM Suhas LY News: नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने तोक्यो पैरालिंपिक में दिलाया देश को सिल्वर मेडल, पीएम मोदी सहित दिग्गजों ने यूं दी बधाई

स्टार पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा के जिलाधिकारी 38 वर्षीय सुहास एलवाई ने तोक्यो पैरालिंपिक की पुरुष एकल एसएल4 क्लास बैडमिंटन स्पर्धा में भारत को सिल्वर दिलाया है, जो टूर्नामेंट में देश का 18वां मेडल भी है। वह खिताबी मुकाबले में दो बार के विश्व चैम्पियन माजूर से 62 मिनट तक चले फाइनल में 21-15 17-21 15-21 से हार गए। इस तरह गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी सुहास पैरालंपिक में पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी भी बन गए हैं। खास मौके पर पीएम मोदी सहित दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी है...



No comments:

Post a Comment